फेमस कॉमेडियन भारती सिंह एक बार फिर मां बन गई, भारती ने 19 दिसंबर यानि की आज शुक्रवार को सुबह बेटे को जन्म दिया। दरअसल, भारती सुबह टीवी के फेमस शो ‘ लाफ्टर शेफ्स’ की शूटिंग के लिए सेट जाने वाली थी। लेकिन सुबह से उन्हें पेन हो रहा था वो असहज महसूस करने लगी तो उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।
डॉक्टरों की निगरानी में भारती सिंह की डिलेवरी हुई। मां और बेटे दोनों सुरक्षित है।
दूसरी बार हर्ष और भारती बने पैरेंट्स
भारती और हर्ष एक बार फिर पैरेंट्स बन गए। गोले का छोटा भाई आ गया, जब भारती की डिलेवरी हुई तब उनके पति प्रोड्यूसर और लेखक हर्ष लिम्बाचिया उनके साथ मौजूद रहें।
करीबी सूत्रों के अनुसार, भारती ने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। लोग उन्हें बधाईयां दे रहें हैं, हालांकि अभी तक भारती और हर्ष की तरफ से कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
पहाड़ो के बीच की थी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट
फेमस कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया। तस्वीर में दोनों कपल पहाड़ों के बीच रोमांटिक पोज में नजर आ रहें हैं। भारती ने सफेद ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया, जबकि हर्ष ने कैजुअल लुक अपनाया। इस पोस्ट के कैप्शन में कपल ने लिखा कि- “हम फिर से प्रेग्नेंट हैं।”
View this post on Instagram
कुछ दिन पहले किया मैटरनिटी फोटोशूट
View this post on Instagram
‘प्रेग्नेंसी का नहीं चला पता..!’ -भारती
भारती ने एक इंटरव्यू में के दौरान बताया था कि 2 महिने तक उन्हें पता ही नहीं चला की वो प्रेग्नेंट हैं, उन्होंने कहा कि – “जब मैं प्रेग्नेंट थी तब ढाई महीने तक मुझे इसका जरा भी एहसास नहीं हुआ. मोटापे की वजह से ऐसा होता है, पता ही नहीं चलता, मैं खा रही थी, सेट पर दौड़-भाग कर रही थी, डांस दीवाने में स्टेज पर परफॉर्म कर रही थी।”
उन्होंने आगे कहा कि-
“फिर एक दिन मैंने सोचा, चलो टेस्ट कर ही लेते हैं. मैंने टेस्ट किट पर नजर डाली और बाहर चली गई, क्योंकि मुझे यकीन ही नहीं था, जब वापस आई तो किट पर दो लाइनें देखकर हैरान रह गई। मैंने तुरंत हर्ष को बताया. ये हमारे लिए एक अनएक्सपेक्टेड खुशी थी। हमने तो सोचा भी नहीं था कि ये दूसरा बच्चा लाने का सही वक्त है।”
कब हुई शादी?
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने साल 2017 में शादी की थी। शादी के पांच साल बाद, कपल ने अपने पहले बेटे लक्ष्य (गोला) का स्वागत किया था। अब उनकी फैमिली में जल्द एक और नन्हा मेहमान शामिल होने जा रहा है।
