महाराष्ट्र में मजदूरी करता है मजदूर

खबर मप्र के बैतूल जिले से है जहां एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक मजदूर को जो कि नागपुर महाराष्ट्र में रहकर मजदूरी करता है,मजदूर को महाराष्ट्र आयकर विभाग से 314 करोड़ 79 लाख 87 हजार 883 रूपए का आयकर नोटिस मिला है।
यह मामला तब सामने आया है जब आयकर विभाग ने एक हफ्ते की जांच के बाद यह नोटिस जारी किया।
read more: शिक्षकों और छात्रों के बल्ले-बल्ले, मप्र शिक्षा विभाग ने घोषित की स्कूलों की छुट्टियां,देखें सूची…
नोटिस से सदमें में मजदूर का परिवार
नोटिस मिलने के बाद मजदूर चंद्रशेखर कोहाड़ और उनका परिवार सदमें में है। चंद्रशेखर को खुद यह समढ नहीं आ रहा है कि उसके साथ क्या हो रहा है। चार साल पहले नागपुर के एक बैंक श्रीनाथ मंगलम में खाता खुलवाने के बाद उस खाते से अरबों रूपए का लेन-देन हुआ,जिसकी जानकारी चंद्रशेखर को नही थी।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि चंद्रशेखर का मोबाइल नंबर उस खाते से लिंक नहीं था, जिससे बैंक प्रबंधन भी संदेह के घेरे में है।
नागपुर में चंद्रशेखर मजदूर का चल रहा इलाज
Betul Income Tax Notice: फिलहाल, चंद्रशेखर नागपुर में इलाज करवा रहा है और आयकर विभाग के अधिकारियों से मिलने का प्रयास कर रहा है। इस मामले में कई पेचिदगियाँ हैं, और जांच जारी है।
