Contents
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत
Betul road accident:मध्यप्रदेश के बैतूल बैतूल में भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों ही युवक बैतूल से अपने गांव वापस लौट रहे थे.तभी रास्ते में ये हादसा हो गया.
Betul road accident:ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर
बताया जा रहा है क तीनों युवक बाइक से अपने घर लौट रहे थे तभी ग्राम भरकावाड़ी जोड़ के पास कि सामने आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.हादसे में बाइक सावर समेत दो युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई.
Betul road accident:बाइक से लौट रहे थे घर
तीनों ही युवक बैतूल से अपने गांव वापस लौट रहे थे कि अचानक सामने से आ रहे आईसर ट्रक के सामने की भिड़ंत हो गई जिसके चलते रघुनाथ पिता मुरत सरियाम उम्र 35 निवासी चुरनी,कृष्णा पिता चन्द्र किशोर धुर्वे उम्र 20 निवासी चुरनी विजय पिता मन्नू परपाची उम्र 35 चिचढाना तीनों की घटनास्थल पर ही तीनों दर्दनाक मौत हो गई
Betul road accident:युवकों की मौत से परिवार में मातम
तीनों युवकों की मौते के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और लोगों का रो रो कर बुरा हाल है.वही पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को बैतूल जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है फिलहाल बैतूल बाजार पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।