
Betul 1 crore opium seizure
बैतूल पुलिस की बड़ी कार्रवाई…
Betul 1 crore opium seizure: खबर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से है जहां पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ की अफीम जब्त की और 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के नेतृत्व में की गई, जिन्होंने जिले में अफीम की अवैध खेती और इसके काले कारोबार का पर्दाफाश किया। इस मामले में पुलिस का दावा है कि अफीम की खेती पिछले कुछ वर्षों से लगातार की जा रही थी और इस अवैध कारोबार में माफिया नेटवर्क शामिल था, जो भोले-भाले आदिवासी किसानों का शोषण कर रहा था।
Read More:- Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर होने जा रहा है महासंयोग
कई ढाबों में अफीम की सप्लाई की जा रही थी
पुलिस ने बताया कि अफीम की खेती अक्टूबर में बोई गई थी और जनवरी 2025 तक अफीम निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। माफियाओं ने अफीम निकालने के लिए डोडे में रेजर से चीरे लगाए और उसमें पन्नी बांधकर सुबह का अफीम एकत्र किया। यह अफीम जिले के विभिन्न ढाबों में सप्लाई की जा रही थी, जिनमें राजस्थानी और अन्य ढाबों के संचालकों का नाम सामने आया है। इन ढाबों पर अफीम बेचकर माफिया और ढाबा संचालक मोटा मुनाफा कमा रहे थे।
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
और भी कई खुलासे कर सकती है बैतूल पुलिस

इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने कई बैंक खाते भी सीज किए और आरोपियों से पूछताछ की।
ढाबा संचालकों को हिरासत में लिया गया है, और पुलिस को उम्मीद है…
कि जल्द ही इस काले कारोबार के सरगना तक पहुंचा जाएगा।
Betul 1 crore opium seizure: पुलिस की इस कार्यवाही ने…
जिले में अफीम के अवैध कारोबार को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
और पूरी जांच के बाद इस नेटवर्क का पर्दाफाश होने की संभावना है।