BETUL NEWS: मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय पर मंत्री विजय शाह की विवादित टिप्पणी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने जोरदार प्रदर्शन किया। लल्ली चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुतला दहन कर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह प्रदर्शन जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे के नेतृत्व में किया गया।

साहस और बलिदान का अपमान
वागद्रे ने कहा कि विजय शाह द्वारा सेना की बहादुर महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिया गया बयान न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि पूरे देश को शर्मसार करने वाला है। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार मंत्री द्वारा सेना की अधिकारी को पाकिस्तानियों की बहन कहना, देश के सैनिकों के शौर्य, साहस और बलिदान का अपमान है।
BETUL NEWS:बेटियों पर पूरे देश को गर्व
उन्होंने आगे कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी जैसी बहादुर बेटियों पर पूरे देश को गर्व है और इस तरह की बयानबाज़ी सेना का मनोबल गिराने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में तुरंत संज्ञान लेना चाहिए।
BETUL NEWS:भाजपा की संकीर्ण मानसिकता
वागद्रे ने इसे भाजपा की संकीर्ण मानसिकता का प्रतीक बताया और कहा कि इस बयान से साफ है कि भाजपा नेताओं को न तो देश की बेटियों के सम्मान की परवाह है और न ही सेना के गौरव की।
BETUL NEWS:अपमानजनक बयान पर देश से माफी मांगनी चाहिए
उन्होंने मांग की कि मंत्री विजय शाह को अपने अपमानजनक बयान पर देश से माफी मांगनी चाहिए और तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।
