BETUL NEWS: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शासन के निर्देश पर किसानों को सुविधा पहुंचाने की दृष्टि से प्रतिवर्षानुसार खरीदी केंद्र बनाए गए है… जिले में 64 खरीदी केंद्रों पर लगभग 22 हजार एमटी गेंहू की खरीदी की जा चुकी है..लेकिन शासन के निर्देश अनुसार गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर किसानों के लिए, उचित व्यवस्थाएं नदारद नजर आ रही है…

BETUL NEWS: किसानों को नहीं मिल पा रही केंद्रों में व्यवस्था
जब हमारे द्वारा खरीदी केन्द्रों का स्वयं मूल्यांकन किया गया तब पाया कि, किसानों के लिए टेंट की व्यवस्था जो कि होनी चाहिए वो कहीं भी नजर नही आई, साथ ही पीने के पानी की कोई पर्याप्त व्यवस्था उपार्जन केन्द्रों पर नजर नही आई.. किसान भीषण गर्मी में वेयरहाउस में अपनी कृषि उपज बेचने को मजबूर है..
मौके पर स्वल्पाहार की व्यवस्था नहीं
BETUL NEWS: जब हमारे द्वारा आठवां मिल पर प्राथमिक सहकारी समिति जामठी द्वारा पटेल वेयरहाउस में चल रही खरीदी में जाकर देखा गया तो.. 50 किलो की जगह किसानों से बोरे के वजन के नाम 560 ग्राम लिया जाना चाहिए.. उसकी जगह पर 50 किलो 800 ग्राम से लेकर 51 किलो तक कि.. भर्ती करके किसानों के साथ खुली लूट की जा रही है… वहीं मौके पर स्वल्पाहार के लिए व्यवस्था के निर्देश शासन से है.. लेकिन जब पानी की ही पर्याप्त व्यवस्था नही है तो चाय नाश्ता तो दूर की बात हो गई…
नोडल अधिकारी ने कहा- सभी व्यवस्था
BETUL NEWS: मौके पर प्रभारी भी मौजूद नही है जिनकी देखरेख में खरीदी की जाना है…वहीं इस मामले को लेकर नोडल अधिकारी ने कहा की… सभी केंद्रों पर व्यवस्था की गई है… जहां नही है आप नाम बताइए.. हम जांच टीम भेजेंगे जबकि चर्चा यह भी है कि.. साहब खरीदी केन्द्रों पर जाते है.. सिर्फ अपना काम सीधा करने के लिए किसानों को लेकर कोई उदासीनता नजर नही आ रही है… जिसके चलते शासन की योजना का कोई फायदा किसानों को मिल ही नही पा रहा है.. अब देखना यह होगा कि जिले के कलेक्टर इस मामले में संज्ञान लेकर उपार्जन केंद्रों की जांच करवाते है या इसी तरह किसान उपार्जन केंद्रों पर भूखे प्यासे परेशान होते रहेंगे…
