BETUL NEWS : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में हुए स्वच्छ भारत मिशन में हुए सबसे बड़े घोटाले के मामले में अब तक सीईओ पर कोई कार्यवाही नही होना इस बात का प्रमाण है कि, इस मामले में जमकर सांठगांठ हो गई है, जिसको लेकर बीते दिनों कांग्रेस सेवादल के द्वारा चिचोली में पत्रकार वार्ता भी बुलाई गई थी…

BETUL NEWS : सबसे बड़े घोटाले के मामले में कोई कार्रवाई नहीं
जिसके बाद कांग्रेस सेवादल के द्वारा इस घोटाले के साथ साथ आंगनवाड़ी घोटाला, और करोड़ों के जमीन घोटाले को भी उजागर करने का काम किया है जिसको जिसमे बताया गया कि अम्रतसरोवर सरोवर योजना में भी करोड़ो का भृष्टाचार होने की बात सेवादल के पदाधिकारियों ने की है उनका कहना है कि, अब इस पूरे भृष्टाचार के मामले में सीबीआई जांच की मांग की जाएगी… जिसके लिए वरिष्ठ नेताओं को अवगत करवाया गया है.. और आज एक दल भोपाल में सीबीआई और ईओडब्ल्यू जांच की मांग के लिए बैतूल से रवाना हुआ है….
BETUL NEWS : कई सवाल खड़े कर रहा
वहीं बता दें कि इस पूरे मामले में कही न कही शासन के पैसों की बंदरबांट बड़े लेवल पर होने की बात भी सामने आ रही है.. इतने बड़े भ्रष्टाचार में कोई कार्यवाही न होना और सीइओ का पद पर बने रहना… कई सवाल खड़े कर रहा है… वहीं इतने बड़े घोटाले के बाद 2 बार कमिश्नर के बैतूल आकर बिना किसी कार्यवाही के वापस चले जाना सांठगांठ की ओर इशारा कर रहा है…
भीमपुर सीईओ को हटाकर नए सीईओ की नियुक्ति
BETUL NEWS : वहीं जानकारी यह भी आ रही है कि भीमपुर सीईओ को हटाकर नए सीईओ की नियुक्ति के आदेश आ चुके है पर अभी तक सीईओ ने प्रभार नही दिया है अब देखना यह होगा कि मामले की निष्पक्ष जांच हो पाती है या नही कांग्रेस सेवादल की शिकायत पर सीबीआई और ईओडब्ल्यू जांच हो पाएगी या बंदरबांट का खेल यूँ ही जारी रहेगा और शासन को करोड़ो की चपत लगती रहेगी।
