Betul News: बैतूल जिले में रेलवे की तीसरी लाइन का निर्माण कार्य जोरों पर है, लेकिन इस प्रोजेक्ट के दौरान ठेकेदारों द्वारा नियमों की अनदेखी और मनमानी सामने आई है। जिले की भोली-भाली जनता की जमीनों पर बिना किसी अनुमति के बड़ी मात्रा में रेत और गिट्टी डंप कर दी गई है। इस मामले को लेकर लगातार मीडिया रिपोर्ट्स सामने आने के बाद खनिज विभाग हरकत में आया।

Betul News: विभाग ने सख्त कार्रवाई की
खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी टीम को जांच के निर्देश दिए। टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और पाया कि संबंधित ठेकेदार के पास न तो भंडारण की अनुमति थी और न ही आरएमसी प्लांट संचालित करने की। मौके से लगभग 5,700 घनमीटर रेत और गिट्टी का अवैध डंप मिला, जिसे लेकर विभाग ने सख्त कार्रवाई की।
Betul News: 6.91 करोड़ तक की पेनाल्टी लगाई जाएगी
मौके पर पंचनामा तैयार कर ठेकेदार कंपनी एनपी इंफ्रा पर ₹3.5 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है और मामला एडीएम कोर्ट में भेज दिया गया है। खनिज अधिकारी ने जानकारी दी कि यदि जुर्माना तय समय में नहीं भरा गया, तो कंपनी पर ₹6.91 करोड़ तक की पेनाल्टी लगाई जाएगी।
तत्परता का भी उदाहरण बनकर सामने आई
इस प्रकरण ने यह स्पष्ट कर दिया है कि रेलवे प्रोजेक्ट के नाम पर ठेकेदार कैसे नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। विभागीय कार्रवाई के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही और अवैध कार्यों पर अंकुश लगेगा। साथ ही, यह घटना मीडिया की सजगता और प्रशासन की तत्परता का भी उदाहरण बनकर सामने आई है।
READ MORE: मध्यप्रदेश के बैतूल में गोमांस पकाए जाने की सूचना पर रेस्टोरेंट में पुलिस ने मारा छापा, जांच जारी
