BETUL NEWS: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से शादी के नाम पर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह घटना भीमपुर तहसील के ग्राम चाटुपाड़ी की है, जहां रहने वाले राहुल यादव एक लुटेरी दुल्हन का शिकार हो गए। राहुल ने 5 मई को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत ग्राम सावलमेंढ़ा की रूकमणी से हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह किया था। लेकिन यह शादी महज 15 दिन ही टिक पाई।

BETUL NEWS: मोबाइल बंद आने लगा
राहुल और उसके परिवार ने इस विवाह को बड़े धूमधाम से मनाया था। बहू के स्वागत के लिए कीमती जेवर, कपड़े और अन्य ज़रूरी सामान जुटाया गया था। लेकिन शादी के बाद रूकमणी का व्यवहार संदिग्ध होता गया। वह बार-बार मायके जाने लगी और 20 मई को बहन के बेटे के साथ गई तो फिर लौटकर नहीं आई। जब परिजनों ने उसे कॉल किया, तो उसका मोबाइल बंद आने लगा।
BETUL NEWS: सब कुछ एक ही झटके में उजड़ गया
राहुल के अनुसार, रूकमणी जाते समय घर से लगभग तीन लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात और कपड़े साथ लेकर चली गई। जब तक परिवार कुछ समझ पाता, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पूरे उत्साह से की गई इकलौते बेटे की शादी अब पूरे परिवार के लिए दुःख का कारण बन गई है। राहुल के पिता ने बताया कि उन्होंने बहू के सपनों को साकार करने के लिए वर्षों से तैयारी की थी, लेकिन सब कुछ एक ही झटके में उजड़ गया।
पवित्र रिश्ते की साख पर सवाल खड़े कर रही
इस धोखाधड़ी के बाद राहुल ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है और फरार महिला की तलाश जारी है। यह अकेला मामला नहीं है — इस तरह की घटनाएं अब लगातार सामने आ रही हैं, जो समाज में विवाह जैसे पवित्र रिश्ते की साख पर सवाल खड़े कर रही हैं।
BETUL NEWS:फिलहाल राहुल और उसका परिवार न्याय की आस में पुलिस से गुहार लगा रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन यह मामला फिर से यह सोचने पर मजबूर करता है कि अब शादियों के नाम पर भी संगठित ठगी का खतरा बढ़ता जा रहा है।
