Betul News: मध्यप्रदेश के बैतूल ज़िले में गौवंश तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। हिंदू संगठनों की तमाम कोशिशों के बावजूद तस्कर लगातार महाराष्ट्र के अमरावती गौवंश पहुंचा रहे हैं। ताजा मामला आमला ब्लॉक के बोरदेही थाना क्षेत्र का है, जहां बोरदेही और नवेगांव के बीच एक आयशर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

Betul News: बड़ी संख्या में गौवंश ठूंस-ठूंस कर भरे गए
सुबह राहगीरों ने देखा कि वाहन में बड़ी संख्या में गौवंश ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे। बताया जा रहा है कि वाहन के जरिए लगभग 50 गौवंश को महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। हादसे में करीब 20 गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन पलटते ही उसका ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए।
Betul News: किसी की नजर क्यों नहीं पड़ी?
घटना की सूचना मिलने पर बोरदेही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। यह गंभीर सवाल उठता है कि क्या इस रास्ते से लगातार तस्करी हो रही है और अब तक इस पर किसी की नजर क्यों नहीं पड़ी?
Betul News: यह वाहन महाराष्ट्र पासिंग
चूंकि यह वाहन महाराष्ट्र पासिंग है, ऐसे में आशंका है कि यह किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा मामला हो सकता है। जांच के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि यह वाहन किसके नाम पर रजिस्टर्ड है, चालक कौन था और तस्करी के पीछे कौन लोग शामिल हैं।
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और उम्मीद है कि जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।
