Betul Food Safety Department: मध्यप्रदेश के बैतूल में खाध विभाग द्वारा थोक फल व्यवसायियो की जांच न कर उन्हें संरक्षण दिए जाने की खबरें आये दिन स्थानीय अखबारों में छप रही है जिसको लेकर जिला प्रशासन की कुम्भकर्णीय नींद खुल गई है और खाध विभाग की एक टीम बनाकर फल गोदामो की जांच के लिए भेजा गया है
Read More- manipur violence today: मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में गोलीबारी में 2 की मौत, 9 घायल
औचक निरीक्षण बताया गया
आज खाद्य विभाग की टीम कंपनी गार्डन के थोक फल व्यवसायी के गोदाम पहुँची औचक निरीक्षण कर बताया गया कि गोदाम से कोई भी कार्बेट या अन्य केमिकल विभाग के अधिकारियों को नही मिला है और विभाग द्वारा फलों के सेम्पल लिए गए है जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है
Read More- Pak Vs Ban 2nd Test Result: बांग्लादेश के सामने नहीं टिक पाई पाक, घर में घुस के हुई पिटाई
Betul Food Safety Department: विभाग द्वारा दिये गए निर्देश
आगे की सारी कार्यवाही सेम्पल की रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी गोदाम मालिक को साफसफाई और कर्मचारियों के वेतन को सही समय पर और उनके मेडिकल की सारी व्यवस्था किये जाने के निर्देश विभाग द्वारा दिये गए है ।
