Beohari news: ब्यौहारी के प्रतिष्ठित सीबीएसई विद्यालय सेंट्रल एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल ने सत्र 2024-25 की ऑल इंडिया सीनियर सेकेंडरी एवं सेकेंडरी स्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एक बार फिर गौरव प्राप्त किया है। यह लगातार पांचवां वर्ष है जब विद्यालय ने शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम दर्ज किया है।

Beohari news: : 17 छात्र सम्मिलित हुए
सीबीएसई 10वीं परीक्षा में कुल 17 छात्र सम्मिलित हुए। शौर्य गुप्ता (87.4%) ने प्रथम, शिवांश द्विवेदी (87%) ने द्वितीय, श्रेयांश पांडे (83%) ने तृतीय, और शिवेश मिश्रा (79%) ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। सभी छात्रों ने सफलता पूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की।
Beohari news: : 12वीं परीक्षा में कुल 11 छात्रों ने भाग लिया
वहीं 12वीं परीक्षा में कुल 11 छात्रों ने भाग लिया। दीपाली बंसल (79%) ने प्रथम स्थान, सुमित गौतम (78%) ने द्वितीय और नम्रता पटेल (67.2%) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की, जिससे अभिभावक एवं शहरवासी अत्यंत प्रसन्न हैं।
सीईओ रवि मिश्रा ने छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी
Beohari news: विद्यालय प्रबंधन, विशेष रूप से प्रबंध संचालक एवं सीईओ रवि मिश्रा ने छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन ही सफलता की कुंजी है, और हमारे छात्रों ने इसे सिद्ध किया है। उन्होंने विद्यालय की शिक्षण पद्धतियों, प्रयोगात्मक शिक्षा और गुणवत्ता आधारित नीति को ही इस सफलता का आधार बताया।विद्यालय निरंतर आधुनिक और समतामूलक शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है, और नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
