Bengaluru Treasure Black Magic: कर्नाटक के बेंगलूर में अंधविश्वास के फेरे में एक मासूम की बलि होते-होते बच गई. जहां खजाने पाने के लालच में हैवान मासूम की बलि देने जा रहे थे.तभी पुलिस वहां पहुंची और बलि रुकवाई
Also Read-CM MOHAN YADAV BAYAN:मीना समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
Bengaluru Treasure Black Magic: खजाने की तलाश में बलि की कोशिश
कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण जिले में एक साल के बच्चे की बलि दी जा रही थी.तभी अज्ञात कॉलर ने पुलिस को कॉल कर इसकी जानकारी दी. पुलिस भी बिना देरी किए मौके पर पहुंची और बलि रुकवाई. पुलिस के मुताबिक खजाने की तलाश में इस पूरी वारदात को अंजाम दिया जा रहा था.
Also Read-तेरहवीं क्यों करना, जो चला गया उसके प्रति अनावश्यक खर्च क्या करना ?- CM मोहन यादव
Bengaluru Treasure Black Magic: घर में मिला ये सामान
बच्चे की बलि सैयद इमरान नाम के व्यक्ति के घर में ये बलि दी जा रही थी. पुलिस को घर से एक छोटा गड्ढा खुदा हुआ मिला. गड्ढे के पास से ही पूजा पाठ की सामान भी मिला.पुलिस ने बताया कि मौके से बच्चे को बचा लिया गया है और चाइल्ड केयर सेंटर में भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।
