आगामी दिनों में ईद मिलादुन्नबी श्री गणेश चतुर्थी विसर्जन चल समारोह एवं पर्यूषण पर्व के समापन पर घट यात्रा का आयोजन होना है रायसेन जिले के बेगमगंज में भी उक्त सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से चाक चौबंद है। असामाजिक तत्वों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

नगर की गंगा जमुनी परंपरा के अनुसार सभी त्योहार हंसी-खुशी के साथ मनाए जाएं इसको लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हो चुकी हैं चल समारोह मार्गों पर क्या व्यवस्थाएं कराना है इसको लेकर एसडीएम सौरभ मिश्रा अधीनस्थ कर्मचारियों को लेकर चल समारोह मार्गों का भ्रमण कर चुके हैं आज पुलिस द्वारा थाना परिसर से पुलिस बल के साथ चल समारोह मार्ग पर फ्लैग मार्च किया गया। फ्लेग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, गांधी बाजार, कबीट चौराहा, किला, माला फाटक, जमा मस्जिद रोड, पक्का फाटक, गणेश मंदिर, सागर रोड होता हुआ वापिस थाना परिसर जाकर समाप्त हुआ।
सायरन बजाती हुई गाड़ियां और कदमताल करते हुए पुलिस जवान चल समारोह मार्ग पर निकले उनके निकालने का संदेश आसामाजिक तत्वों के लिए स्पष्ट था कि पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है त्योहारों के कार्यक्रमों में नशा आदि करके आने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उनकी किसी हरकत से नगर की शांति व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
