BCCI On Gautam Gambhir: टेस्ट मैच में भारत को मिली हार के बाद से ही गौतम गंभीर के सलेक्ट किए गए खिलाड़ियों लेकर सवाल उठ रहें थे। ऐसे में गौतम गंभीर का कोलकाता पिच को लेकर एक बयान सामने आया है, जिस बयान को लेकर BCCI ने नाराजगी जताई है।
बता दें कि, 14 से 16 नंवबर के बीच कोलकता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों 30 रन से हार मिली थी।
BCCI गौतम गंभीर के बयान से नाखुश?
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने कोलकाता की पिच को लेकर जो बयान दिया उससे BCCI नाखुश है। हालांकि अब तक उन पर कोई कार्रवाई नही की है।
सूत्रो के मुताबिक, BCCI के पास विकल्पो की कमी की वजह से अभी टीम कोच गौतम ही रहेंगे लेकिन अगर आगे भी ऐसे ही रहा और टीम ने T20 वर्ल्ड कप में भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाई तो गौतम गंभीर की स्थिति पर सवाल उठ सकते हैं।
आखिर गंभीर ने क्या कहा?
भारतीय टीम की हार के बाद टीम के कोच गौतम गंभीर ने कहा कि- ‘यही वो पिच थी जिसकी हमें तलाश थी, क्यूरेटर ने बहुत मदद की और पूरा सहयोग दिया, हमने जो चाहा, वही मिला, जब आप अच्छा नहीं खेलते, तो ऐसा ही होता है।”
Gautam Gambhir said, “this is the pitch we asked for and this is what we got. You should know how to play spin. The majority of wickets were taken by pacers”. pic.twitter.com/WEY0jb1VYe
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 16, 2025
उन्होंने आगे कहा कि-
“हां, ये शायद ऐसी विकेट नहीं थी, जहां आप बड़े शॉट्स खेल सकते हैं, लेकिन अगर आप धैर्य से खेलें, तो यहां रन बनाए जा सकते हैं, इस विकेट में कोई खामी नहीं थी। ये अनप्लेयबल विकेट नहीं थी। ये ऐसी विकेट थी, जहां आपकी तकनीक, मानसिक मजबूती और सबसे जरुरी आपके स्वभाव की परीक्षा होती है। बात ये है कि आपको टर्न पर खेलना आना चाहिर, हमने जो मांगा, वही हमें मिला।”
