BCCI IPL Victory Celebration Guidelines: 4 जून को बेंगलुरु में RCB के IPL विक्ट्री सेलिब्रेशन के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी, अब BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने IPL टीमों के जश्न समारोहों को लेकर नई गाइडलाइन लाने की तैयारी कर रहा है।
Read More: SA vs Aus WTC Final: पैट कमिंस के 300 विकेट पूरे, साउथ अफ्रीका के 13 रन में गिरे 5 विकेट…
इस दिशा में 14 जून को BCCI एपेक्स काउंसिल की मीटिंग रखी गई है, जिसमें इस गाइडलाइन पर चर्चा की जाएगी। यह मीटिंग ऑनलाइन माध्यम से होगी।
ट्रॉफी सेलिब्रेशन का नया फॉर्मेट हो सकता है तैयार…
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI इस मीटिंग में विक्ट्री सेलिब्रेशन के नए और सुरक्षित विकल्पों पर विचार कर सकता है, ताकि भविष्य में भगदड़ जैसे हादसों को रोका जा सके और गेम स्पिरिट भी बनी रहे।

BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया पहले ही यह कह चुके हैं कि बोर्ड सभी टीमों के लिए एक समान और ऑफिशियल गाइडलाइन तैयार करेगा, जिससे कोई भ्रम न रहे।
न्यूजीलैंड सीरीज की तारीखों पर भी होगा फैसला…
इस मीटिंग में 2026 में न्यूजीलैंड के भारत दौरे को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा। कीवी टीम भारत में 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 2026 T20 वर्ल्ड कप से पहले आयोजित की जाएगी।
साथ ही, अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले ICC टूर्नामेंट की तैयारी पर भी बातचीत होगी। घरेलू क्रिकेट सीजन 2025 भी सितंबर से दिलीप ट्रॉफी के साथ शुरू होगा, जो पिछले साल की तरह इस बार भी इंटर-जोनल फॉर्मेट में खेला जाएगा।
RCB के मार्केटिंग हेड को मिली जमानत…
RCB के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसाले को कर्नाटक हाई कोर्ट ने 12 जून को जमानत दे दी। उन्हें 6 जून को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने जमानत के लिए शर्त रखी है कि वे अपना पासपोर्ट पुलिस के पास जमा कराएंगे।
इसके साथ ही, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी DNA एंटरटेनमेंट के सीनियर मैनेजर किरण कुमार और वाइस प्रेसिडेंट सुनील मैथ्यू को भी जमानत मिल गई है। सोसाले के वकील ने गिरफ्तारी की प्रक्रिया को लेकर अदालत में आपत्ति जताई थी, जिसे सुनने के बाद कोर्ट ने तीनों को राहत दी।
चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची थी भगदड़…
3 जून को RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर IPL 2025 का खिताब जीता। यह RCB की 18 साल के इतिहास में पहली ट्रॉफी थी। अगले दिन, 4 जून को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में विक्ट्री सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया।

जब RCB की टीम मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात करने विधानसभा पहुंची, तभी बाहर स्टेडियम में भारी भीड़ और भगदड़ मच गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 से अधिक लोग घायल हुए। हादसे के बाद कर्नाटक हाई कोर्ट ने मामले की जांच के आदेश दिए, जो अब भी जारी है।
