BCCI Complains Pak Players: एशिया कप सुपर-4 में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने विवादित इशारे करते हुए सेलिब्रेशन किया था, जिसकी शिकायत अब BCCI ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में दर्ज कराई है। इसमें तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और बल्लेबाज साहिबजादा फरहान का नाम शामिल है।
Read More: IND vs BAN Asia Cup: बांग्लादेश को 41 रन से हराकरफाइनल में पहुंची इंडिया!
मैच के दौरान भड़काऊ इशारे…
21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के इंटरनेशन स्टेडियम में एशिय के सुपर -4 का पहला मैच खेला गया, जिसमें मैच के दौरान साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी लगाने के बाद बल्ले को मशीनगन की तरह चलाते हुए ‘गन शॉट सेलिब्रेशन’ किया था।
Read More: IND vs BAN Asia Cup: बांग्लादेश को 41 रन से हराकरफाइनल में पहुंची इंडिया!
वहीं हारिस रऊफ जब फिल्डींग कर रहें तो भारतीतय फैंस कोहली के नारे लगाने लगे जिससे वो चिढ़ गएं और आसमान से विमान गिराने जैसा इशारा किया।
कोहली के नाम से चिढ़े रऊफ..
मैच के दौरान भारतीय दर्शक लगातार “कोहली… कोहली” के नारे लगा रहे थे। यह वही हारिस रऊफ हैं जिनकी गेंदों पर कोहली ने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में मेलबर्न में लगातार दो छक्के लगाए थे।
Harris rauf silent Indian crowed by 6:0 style. #PAKvIND pic.twitter.com/wK3Lzshxu0
— Dr javed (@Drjaved663) September 21, 2025
इसी घटना की याद दिलाने पर रऊफ भड़क गए और उन्होंने हाथों से फाइटर प्लेन गिराने जैसा इशारा किया। पाकिस्तान का दावा है कि ऑपरेशन सिंदूर में उसने भारतीय वायुसेना के 5 लड़ाकू विमान गिराए थे, जबकि यह दावा आधारहीन माना जाता है।
रऊफ का यह इशारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और भारतीय फैंस ने इसे अपमानजनक करार देते हुए उनकी आलोचना की।
भारतीय बल्लेबाजों से बहस भी..
मैच के दौरान रऊफ ने सिर्फ इशारे ही नहीं किए बल्कि गेंदबाजी करते समय भारतीय ओपनर्स शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा से भी बहस की। बाद में अभिषेक शर्मा ने कहा – “हमने इसका जवाब बल्ले से दिया।”
साहिबजादा का गन सेलिब्रेशन
फिफ्टी के बाद साहिबजादा फरहान ने बैट को मशीनगन की तरह चलाने का इशारा किया। उनकी इस हरकत की भी काफी आलोचना हुई।
This is how sahibzada farhan celebrated his half century, signifying his bat as Ak 47 and pointing it towards Indian Dug out.
Modi ji if this is not an act of war, what is ?
Stop this match and attack pakistan asap or else resign.
— Jitesh (@Chaotic_mind99) September 21, 2025
मैच के बाद फरहान ने कहा – “मैं आमतौर पर सेलिब्रेशन नहीं करता, लेकिन उस दिन करने का मन हुआ। लोग इसे कैसे लेंगे, इसकी मुझे परवाह नहीं है।”
PCB का पलटवार – सूर्यकुमार पर आरोप
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज की। PCB का आरोप है कि सूर्यकुमार ने 14 सितंबर को खेले गए मैच के बाद जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और ऑपरेशन सिंदूर में शामिल भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया।
PCB का कहना है कि यह बयान राजनीतिक था। हालांकि नियमों के मुताबिक शिकायत 7 दिन की समय सीमा में करनी होती है। अब यह देखना होगा कि PCB की शिकायत पर ICC सुनवाई करेगा या नहीं।
ICC की भूमिका…
ICC ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। अगर रऊफ और फरहान आरोपों से इनकार करते हैं तो उन्हें एलीट पैनल रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने पेश होना पड़ सकता है। दोषी पाए जाने पर दोनों खिलाड़ियों पर ICC आचार संहिता के तहत कार्रवाई हो सकती है।
मोहसिन नकवी का विवादित पोस्ट..
पाकिस्तान के गृह मंत्री और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो फ्री-किक मारने के बाद विमान गिरने जैसा इशारा करते दिख रहे थे। नकवी के इस पोस्ट को रऊफ की हरकत से जोड़कर देखा जा रहा है और इसे भारत विरोधी माना गया।

अब बड़ा सवाल यह है कि क्या एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम नकवी के साथ मंच साझा करेगी या नहीं।
