BCCI Champions Trophy Prize Money: चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया पर पैसो की बारिश, BCCI ने जीतने वाली टीम इंडिया को 58 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है। इनाम की यह राशि टीम के सभी खिलाड़ियों, कोचिंग, सहयोगी स्टाफ और सेलेक्शन कमिटी के सदस्यों में बांटी जाएगी।
Read More: IND vs NZ CT 2025 Final Result: भारत न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की..
आपको बता दें कि, यह स्पष्ट नहीं किया गया कि किन्हें कितनी राशि दी जाएगी।
BCCI Champions Trophy Prize Money: 9 मार्च को हुआ था CT 2025 का फाइनल..
9 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी के खेले गए फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की, यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जिसमें न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी। टीम ने बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए थे। वहीं जबाव में इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 254 रन बनाकर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की थी।

25 साल बाद भारत का बदला हुआ था पूरा…
दुबई में बीते दिन खेले गए फाइनल मुकाबले की बात करें तो 25 साल बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने सामने आई थी। भारत की नजर साल 2000 में फाइनल में मिली हार का हिसाब बराबर करने पर थी। पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम ने 50 ओवर में सात विकेट पर 251 रन बनाए. शमी ने 9 ओवर में 74 रन पर एक विकेट लिया। जबकि वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा को 1 विकेट मिला। इसी के साथ भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से 25 साल पुरानी हार का भी हिसाब बराबर कर लिया।
रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी..
भारतीय टीम ने 252 रन के टार्गेट को 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 11वें ओवर में फिफ्टी पूरी कर ली थी। उन्होंने मिचेल सैंटनर की पहली बॉल पर एक रन लेकर अर्धशतक पूरा किया। रोहित का ICC टूर्नामेंट में पहला अर्धशतक लगाया। 17वें ओवर में गिल के 27 ओर रोहित ने 68 रन बनाकर 100 रन की पार्टनरशिप की। और रोहित 83 गेंद में 76 रन बनाकर आउट हो गए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।

BCCI Champions Trophy Prize Money: भारत के सभी मैच दुबई में खेले गए..
भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे और सभी मैचों ने में शानदार जीत हासिल की। टीम इंडिया ने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था। फिर भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से और न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वहीं सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था।

रोहित शर्मा की कप्तानी में 2 ICC खिताब..
रोहित शर्मा, 9 महीने में बतौर कप्तान का दूसरा ICC खिताब अपने नाम किया। इस जीत से पहले, 29 जून 2024 को उन्होंने अपनी कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाई थी।
BCCI Champions Trophy Prize Money: दो ICC खिताब जीतना खास
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि लगातार 2 ICC खिताब जीता यह बहुत खास है। यह जीत और इनाम ग्लोबल स्टेज पर टीम इंडिया के डेडिकेशन और कड़ी मेहनत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह इनामी राशि पर्दे के पीछे हर किसी की कड़ी मेहनत को दिखाता है।

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि-
“बीसीसीआई को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को यह सम्मान देकर गर्व महसूस हो रहा है. वर्ल्ड क्रिकेट में उनका दबदबा सालों की कड़ी मेहनत का नतीजा है. इस जीत ने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में भारत की टॉप रैंकिंग को सही साबित किया है और हमें यकीन है कि टीम आने वाले सालों में भी बेहतर प्रदर्शन करती रहेगी. खिलाड़ियों के दिखाए गए समर्पण और कमिटमेंट्स ने एक नया मानदंड स्थापित किया है और हमें पूरा विश्वास है कि भारतीय क्रिकेट ग्लोबल स्टेज पर अपना स्तर ऊंचा उठाता रहेगा”।

BCCI Champions Trophy Prize Money: ICC चैंपियंस ट्रॉफी के प्राइज मनी में 53 % इजाफा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी के प्राइज मनी में 53 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। भारतीय टीम को इस जीत के बदले 2.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 19.5 करोड़ रुपए) मिले थे। ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कुल इनामी राशि में 6.9 मिलियन डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपए) बढ़ाई।
बाकी टीमों की इनामी राशि…
विजेता भारतीय टीम को तो इनाम मिला ही इसके अलावा, उपविजेता न्यूजीलैंड को 1.12 मिलियन डॉलर (करीब 9.72 करोड़ रुपए) मिले थे। वहीं, सेमीफाइनल में बाहर होने वाली दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को 56,000 डॉलर (करीब 4.86 करोड़ रुपए) मिले थे।
