
बांग्लादेशी खिलाड़ियों को लाखों का फटका
मुस्तफिजुर रहमान को KKR से रिलीज किए जाने और बांग्लादेश में IPL प्रसारण पर रोक लगाए जाने के बाद भारत की मशहूर बैट कंपनी SG ने कड़ा रुख अपनाया है। इस पर बांग्लादेशी खिलाड़ियों को लाखों का फटका भी लग सकता है।
बांग्लादेश के T-20 कप्तान लिटन दास सहित कई खिलाड़ियों का भारत की एसजी कंपनी से करार है, जिसे अब भारतीय कंपनी खत्म कर सकती है। इससे बांग्लादेश के खिलाड़ियों को लाखों रुपये का नुकसान हो सकता है।

Bangladesh T20 Controversy: BCB की असल चिंता क्या?
T-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होना है। बांग्लादेश को ग्रुप लीग में कुल 4 मैच खेलने हैं, जिनमें से 3 मैच कोलकाता और 1 मैच मुंबई में होगा। लेकिन BCB ने अब तक भारत जाने से इनकार कर दिया, जिससे टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले ही उनकी भागीदारी पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि, ICC ने अब तक इस मुद्दे पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया, लेकिन उसने BCB से यह स्पष्ट करने को कहा है कि सुरक्षा को लेकर आखिर असल चिंता क्या है।
