Edin Rose Harassment Video: बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट एडिन रोज ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि – वो दिल्ली में एक मंदिर गई जैसे ही मंदिर के बाहर निकली उनके साथ छेड़छाड़ की गई।
Read More: Ramesh Torani Diwali Party: प्रड्यूसर रमेस तोरानी की दिवाली पार्टी में पहुंचे कई सेलेब्स…
एडिन रोज ने वीडियो में कहा – दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या है। मैं पूरी तरह ढकी हुई हूं और मंदिर के सामने खड़ी हूं, और एक आदमी आदमी गाना गाते हुए बार – बार पास आ रहा है, और जानबूझकर 2-3 बार टक्कर भी मारी।

फैंस ने की एडिन की मदद..
एडिन ने वीडियो में यह भी बताया कि- वह आदमी उन्हें पहचान नहीं पा रहा था, लेकिन वहां कुछ फैंस मौजूद थे, जिन्होंने सेल्फी लेने के दौरान इस घटना को रिकॉर्ड किया।
एडिन ने कहा कि – ‘उनका मन था कि उस आदमी की पिटाई करें, लेकिन उन्होंने सम्मान बनाए रखने का निर्णय लिया।’
वीडियो में देखा जा सकता है कि एडिन मंदिर के व्यक्ति से मदद मांगती हैं और पूरी घटना बताती हैं। इसके बाद उनका फोटोग्राफर आता है और छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को कई बार थप्पड़ मारता है। वीडियो में आरोपी कहता हुआ भी सुनाई देता है, “मारो, मैंने गलती की है।”
View this post on Instagram
वीडियो पर फैंस की प्रतिक्रियाएं…
एडिन रोज की वीडियो देखने के बाद फैंस जमकर रिएक्शन दे रहें। एक ने लिखा कि- ‘आपको सफाई देने की जरुरत नहीं है कि आपने क्या पहना है’, एक यूजर ने लिखा कि- ‘बेल्ट ट्रीटमेंट भी देना था…ताकि उसे जिंदगी का सबक मिले’, एक यूजर ने लिखा कि- यह फैक्ट है कि ‘उसे वीडियो की शुरुआत एक डिस्क्लेमर के साथ करनी पड़ी जिसमें दिखाया गया था कि उसने क्या पहना है, हमारे समाज के बारे में बहुत कुछ कहता है।’, एक ने लिखा कि- ‘Sad reality of this society. But I am glad someone did beat him otherwise mostly no other men take stand for a girl in such situation’।

एडिन रोज: मॉडल, एक्ट्रेस और डांसर…
एडिन रोज एक मॉडल, एक्ट्रेस और डांसर हैं। वे दुबई में पली-बढ़ी हैं और इंटरनेशनल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं।
एडिन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने जीवन और प्रोफेशनल अपडेट्स फैंस के साथ साझा करती रहती हैं।

