Reporter-आदित्य शर्मा बड़वानी
Barwani: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में 108 वाहन ऑपरेटरों द्वारा मरीजों की बोली लगाये जाने का मामला सामने आया हैं। शिकायतकर्ताओं ने सीएम हेल्पलाइन के अलावा बड़वानी की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी मामले से विधिवत अवगत कराया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने तत्काल एक्शन लेते हुए नोटिस देने के साथ जांच के लिये भी कहा है।शिकायतकर्ताओं ने सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की है। उन्होंने बताया है कि सड़क पर घायल पड़े व्यक्ति को 108 वाहनों द्वारा कमीशन लेकर निजी अस्पतालों में भेजा जा रहा है।इन घटनाओं की पुष्टि करते हुए बड़वानी के मनोरमा हॉस्पिटल के डायरेक्टर सुनील शर्मा ने बताया कि इस प्रवृत्ति पर तत्काल रोक लगाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि उनके स्टाफ उन्हें लगातार बताते हैं कि 108 वाहन वालों ने Rs 4000 से Rs 5000 रेट कर दिया है।
उन्होंने मामलों का खुलासा करते हुए बताया कि 108 का ड्राइवर जैसे ही मरीज-घायल को सड़क से उठाते हैं, वह प्राइवेट अस्पतालों के ऑनर से संपर्क करना आरंभ कर देता है। यह राशि ₹4000 से शुरू होकर मरीज के कुल बिल के 10 से 20% तक चले जाती है। उन्होंने बताया कि बाकायदा अस्पताल संचालक को यह बताया जाता है कि मरीज की एक टांग टूटी है या दो, या,उसे कहां-कहां इंजरी हुई है। इंजुरी के हिसाब से पैसा तय होता है। एक तरह से मरीज की बोली लगाई जाती है।उन्होंने वीडियो बयान में बताया कि उनका खुद एक बड़ा अस्पताल है।लेकिन इन घटनाओं से आयुष्मान योजना प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि जो मरीज सरकारी अस्पताल में निशुल्क या मामूली राशि में ठीक हो सकता है, उसे निजी अस्पतालों में भेज कर आयुष्मान के माध्यम से सरकार का बड़ा नुकसान किया जा रहा है। बड़वानी की सीएमएचओ डॉक्टर सुरेखा जमरे ने बताया कि शिकायत लेकर कुछ लोग उनके पास भी आए थे। इसलिए उन्होंने 108 के कोऑर्डिनेटर को एक पत्र लिखकर इस तरह की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नोटिस दिया है।