Barwani News: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में अवैध खनन के विरुद्ध प्रशासन ने गुरुवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। भीलखेड़ा (राजघाट रोड) में एसडीएम भूपेंद्र रावत और तहसीलदार हितेंद्र भावसार के निर्देशन में पहुंची राजस्व विभाग-खनिज दल ने दबिश देकर अवैध मिट्टी की खुदाई में लगी एक जेसीबी मशीन तथा तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर लिया। अभियान के दौरान वाहन चालकों से खनन संबंधी अनुमति-पत्र माँगे गए, किन्तु कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं हो पाया।

Barwani News: खनिज विभाग की अभिरक्षा में खड़े कराए गए
जब्त सभी वाहन कलेक्टर कार्यालय परिसर में खनिज विभाग की अभिरक्षा में खड़े कराए गए हैं। तहसीलदार हितेंद्र भावसार ने बताया कि मालिकों पर मप्र खनिज (अवैध खनन निवारण) अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रेत, मिट्टी एवं मुरुम के अवैध उत्खनन-परिवहन पर विभाग की सतत निगरानी जारी है, और भविष्य में भी अनियमितता पाते ही त्वरित कार्रवाई होगी।
Barwani News: खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया
प्रशासन की इस छापेमारी से क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि नियमित पैट्रोलिंग से प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर अंकुश लगेगा।हसीलदार हितेंद्र भावसार ने बताया कि वाहन मालिकों पर खनिज अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग अवैध रेत, मिट्टी और मुरुम के खनन व परिवहन पर लगातार नजर रख रहा है और कार्रवाई कर रहा है।
read more: स्कॉर्पियो की टक्कर से ऑटो चालक की मौत, गुस्साई भीड़ ने किया सड़क जाम
