BARWANI NEWS: बड़वानी राज्यसभा सांसद के मीडिया हैंडलर ने फेसबुक पर आखिरी पोस्टलिखा ..और लापता हो गया.. बता दें की लापता होने के बाद कसरावद पुल पर बाइक और चप्पल मिली… वहीं नर्मदा में कूदने की आशंका जताई जा रही है… जहा 1 मई को शादी होनी थी…

BARWANI NEWS:मीडिया हैंडलर महेंद्र भाटी के लापता होने का मामला
बड़वानी के राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुमर सिंह सोलंकी के मीडिया हैंडलर महेंद्र भाटी के लापता होने का मामला सामने आया है। महेंद्र ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी और फिर गायब हो गए। कसरावद स्थित नर्मदा नदी के बड़े पुल पर उनकी मोटरसाइकिल और चप्पल बरामद हुई है। पुलिस को आशंका है कि उन्होंने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी है।

बड़ी संख्या में लोग और शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची
BARWANI NEWS: घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग और शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के पिता गोपाल भाटी ने बताया कि महेंद्र की शादी 1 मई को होने वाली थी। विवाह पत्रिका भी बंट चुकी थी। शादी महेंद्र की पसंद से तय की गई थी और तैयारियां चल रही थीं। महेंद्र ने अपनी आखिरी फेसबुक पोस्ट में लिखा, “मेरी मौत का जिम्मेदार मैं स्वयं हूं, इसलिए मेरे नहीं रहने के बाद किसी को भी परेशान नहीं किया जाए। नर्मदे हर…”फिलहाल, कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नर्मदा नदी में तलाश अभियान चला रही है।
