Barwani News: बड़वानी जिले में एक परिवार को टोने-टोटके के नाम पर ठगने का मामला उजागर हुआ है। शहर कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि स्नेह नगर निवासी पाटुसिंह ने 16 जून को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

Barwani News: अपने साथी श्याम के साथ पाटुसिंह के घर पहुंचा
पाटुसिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि घर में लगातार आ रही परेशानियों को लेकर उन्होंने सोंदुल गांव के ओमप्रकाश से संपर्क किया था। ओमप्रकाश ने पूजा-पाठ के जरिए समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। 1 जून को शाम करीब 5 बजे ओमप्रकाश अपने साथी श्याम के साथ पाटुसिंह के घर पहुंचा।
अलमारी का लॉकर कुछ दिन तक न खोला जाए
घर पहुंचते ही ओमप्रकाश ने घर की महिलाओं को बाहर भेज दिया और परिवार के अन्य सदस्यों को अलग-अलग कमरों में बैठा दिया। इसके बाद उसने अलमारी खुलवाकर लगभग 20-25 मिनट तक पूजा-पाठ करने का नाटक किया। पूजा खत्म होने के बाद उसने परिवार को हिदायत दी कि अलमारी का लॉकर कुछ दिन तक न खोला जाए।
Barwani News: एक जोड़ी सोने की चूड़ियां चोरी हो चुकी
11 जून को पाटुसिंह को पैसों की जरूरत पड़ी, तो उन्होंने ओमप्रकाश को फोन किया। लेकिन ओमप्रकाश ने बहाना बनाते हुए कहा कि उसके पिता का निधन हो गया है और वह व्यस्त है। इस पर संदेह हुआ, तो पाटुसिंह ने अलमारी खोली, जिसमें रखे कीमती गहने गायब थे। अलमारी से दो सोने के हार, दो अंगूठियां, दो जोड़ी कान के झुमके, एक सोने की चेन और एक जोड़ी सोने की चूड़ियां चोरी हो चुकी थीं।
Barwani News: वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी और वैज्ञानिक जांच के जरिए पुलिस ने आरोपियों का पता लगाया। पूछताछ के दौरान ओमप्रकाश ने अपने साथी श्याम के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।
समस्या होने पर पहले कानून की मदद लें
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी हुए लगभग 12.43 लाख रुपये के सारे आभूषण बरामद कर लिए हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि टोने-टोटके या अंधविश्वास के चक्कर में न पड़ें और किसी भी तरह की समस्या होने पर पहले कानून की मदद लें।
