Barwani News: बड़वानी जिले में नर्मदा नदी से अवैध रेत खनन और परिवहन की शिकायतों पर खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रालियां जब्त की हैं। विभागीय अधिकारी दिनेश सिंह डुडवे ने जानकारी दी कि पिपलूद खेड़ी गांव से एक ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी गई, जबकि चिपा खेड़ी और कल्याणपुरा से रेत से भरी दो अन्य ट्रैक्टर-ट्रालियां जब्त की गईं। फिलहाल सभी वाहन खनिज विभाग परिसर में खड़े किए गए हैं।

Barwani News: बावजूद यह गतिविधि थमने का नाम नहीं ले रही
बताया जा रहा है कि नर्मदा नदी क्षेत्र में लंबे समय से रेत माफिया द्वारा पोकलेन और जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध खनन किया जा रहा है। प्रशासन की तमाम कोशिशों और सख्तियों के बावजूद यह गतिविधि थमने का नाम नहीं ले रही है। वर्तमान में नदी में जलस्तर बढ़ जाने के कारण रेत माफिया पहले से इकट्ठा की गई रेत का परिवहन कर रहे हैं।
Barwani News: ट्रैक्टर-ट्रालियों पर नियमानुसार कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी
खनिज अधिकारी डुडवे ने कहा कि जैसे-जैसे अवैध रेत परिवहन की शिकायतें मिलेंगी, विभाग तुरंत कार्रवाई करेगा। जब्त किए गए ट्रैक्टर-ट्रालियों पर नियमानुसार कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। विभाग की ओर से भविष्य में भी लगातार निगरानी और कार्रवाई की बात कही गई है।
READ MORE: बड़वानी नहर में कचरा फंसा, किसानों की फसलें डूबी, सफाई को नहीं मिलता फंड
निज विभाग के अधिकारी ने कहा कि जैसे-जैसे अवैध रेत परिवहन की शिकायतें मिलेंगी, विभाग कार्रवाई करता रहेगा। जब्त की गई ट्रैक्टर-ट्रालियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
