Barwani crime news: मध्यप्रदेश के बड़वानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत धाबाबावड़ी के जंगल में एक युवक और नाबालिग युवती का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान सुस्तीखेड़ा निवासी मुकेश अलावे जोकि आनंद नगर बड़वानी में किराए के मकान में रह रहा था और एक नाबालिग के रूप में की गई है। परिजनों ने कल से इन दोनों के लापता होने की सूचना बड़वानी थाने में दर्ज करवाई थी।
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
Barwani crime news: आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दोनों के शव धाबाबावड़ी के जंगल में पेड़ से लटके हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। हालांकि पुलिस अभी तक इस नोट के बारे में किसी प्रकार की जानकारी साझा करने से बच रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
Barwani crime news: मामले के जांच में जुटी पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सुसाइड नोट की सामग्री का विश्लेषण कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो सकेगी।