Barmer Ed Raid: बाड़मेर में महिला मंडल संस्थान पर ईडी ने छापामारा है और डॉक्यूमेंट्स खंगाले जा रहे हैं।यह मामला शहर के इंदिरा कॉलोनी का है। यहां महिला मंडल आगोर संस्थान के ऑफिस पर रेड की गई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि संस्थान को करोड़ों रुपए की बाहरी फंडिंग हुई है।
Barmer Ed Raid: NGO निदेशक से पूछताछ की
टीम ने एनजीओ निदेशक आदिल खान से भी पूछताछ की। वह भी टीम के साथ ऑफिस में मौजूद रहे। पिछले 34 साल से ये संस्थान महिला सशक्तिकरण समेत अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। हजारों महिलाएं इस संस्थान से जुड़ी हुई भी हैं।
सूत्रों के अनुसार, राजस्थान के चार जिलों में संस्थान काम करती है और यह संस्थान पिछ़ड़े समुदायों को मजबूत बनाने के लिए काम करती है
इसमें मुख्य तौर पर स्किल डेवलपमेंट और लाइवलीहुड, महिला सशक्तिकरण और स्वयं सहायता समूह बनाना, शिक्षा और साक्षरता (खासकर ड्रॉपआउट लड़कियों के लिए), हेल्थ और न्यूट्रीशियन, पानी, सेनिटेशन और सूखे से राहत, दिव्यांगता रिहैबिलिटेशन, खेती-पशुपालन और सड़क सुरक्षा और गवर्नेंस के बारे में जागरूकता का काम ये संस्थान करती है।
Barmer Ed Raid: वुमन अवॉर्ड से हो चुकी है सम्मानित
इस संस्थान को 1997 में नेशनल कमिशन फोर वुमन की ओर से वुमन एक्सीलेंस अवॉर्ड दिया गया था। इसके अलावा 2015 में ज्वेल ऑफ इंडिया से सम्मानित किया जा चुका है। गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर भी बाड़मेर जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जा चुका है।
