नियंत्रित तरीके से छोड़ा जा रहा पानी
Bargi Dam water release: खबर जबलपुर से है जहां बरगी बांध के 21 में से 9 गेट रविवार को औसतन 1.33 मीटर की ऊंचाई तक खोले गए हैं। बतादें कि इन गेटों के माध्यम से लगभग 52 हजार 195 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है… जिससे निचले इलाकों में जलभराव से बचाव की योजना पर अमल किया जा रहा है।
जल स्तर 417.40 मीटर पर पहुँचा
तो वहीं रविवार सुबह 11 बजे बांध का जल स्तर 417.40 मीटर दर्ज किया गया। यह स्तर पूर्ण जलभराव क्षमता 422.76 मीटर से लगभग 5.36 मीटर कम है। इससे स्पष्ट है कि जल स्तर अब भी नियंत्रण में है… लेकिन बढ़ते जलप्रवाह को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है।

read more: ICAI ने CA फाउंडेशन, इंटर, और फाइनल रिजल्ट घोषित किया: 50% वाले पास
इनफ्लो बढ़ा, प्रबंधन सतर्क
फिलहाल बरगी जलाशय में 98 हजार 742 क्यूसेक पानी का प्रवाह हो रहा है। मानसूनी वर्षा के चलते इनफ्लो लगातार बना हुआ है… जिससे बांध प्रबंधन द्वारा गेट खोलने का निर्णय लिया गया ताकि अतिरिक्त पानी को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला जा सके।
31 जुलाई तक तय है जल स्तर सीमा
बांध के ऑपरेशनल मैन्युअल के अनुसार 31 जुलाई तक जलाशय का जल स्तर 417.50 मीटर बनाए रखना प्रस्तावित है। इसी दिशा में कार्य करते हुए अब तक के जल स्तर को संतुलित रखा गया है और गेट संचालन उसी योजना के तहत किया जा रहा है।
निचले इलाकों में अलर्ट जारी
Bargi Dam water release: प्रशासन ने निचले क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है। नर्मदा किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी किया गया है… ताकि पानी के बढ़ते प्रवाह से किसी तरह का खतरा न उत्पन्न हो। बचाव दलों को भी तैयार रखा गया है।
read more: शहडोल के स्कूलों में भ्रष्टाचार उजागर, शिक्षा विभाग ने की सख्त कार्रवाई
