barasia। ट्रिपल आईडीएसई योजनांतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और प्रदेश की मोहन यादव की सरकार द्वारा जो राशि बैरासिया विधानसभा को जो राशि उपलब्ध कराई है। वह लगभग 40 करोड़ रुपये है। इसमें 6 सब स्टेशन शामिल है। यह हमने दूसरे सब स्टेशन का लोकार्पण किया है। भौरासे का कर चुके है। अगला गढ़ाकला, खुकरिया, दिल्लोद और परेवाखेड़ा में सब स्टेशन तैयार होने वाला है। इसके अलावा इस योजना में हमने पुराने ट्रासंफार्मर सहित अनेक काम किये है। हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार व्यक्त करते है कि उन्होंने हमें इतना बड़ा बजट उपलब्ध कराया।
इस सब स्टेशन से बैरसिया नगर में बिजली कटौती से राहत मिलेगी। यह बात बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने बुधवार को
आरडीएसएस योजनांतर्गत बसई में नवीन 33/11 केव्ही सब स्टेशन का लोकार्पण के दौरान कही।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के इस पखवाड़े में कई कार्य करेंगे। जल्द ही अस्पताल में शिविर लगाकर विकलांग प्रमाण-पत्र बनाये जाएंगे।
उन्होंने कहा कि विधायक इस नाते मैं हर क्षेत्र में काम कर रहा हूं। बैरसिया में उद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। अचारपुर में देख लीजिए आज हज़ारों महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। बैरसिया वाले उद्योगिक क्षेत्र में भी लोगों को रोजगार मिलेगा। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष केदार सिंह मंडलोई सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
