Baran robbery: बारां जिले के मांगरोल थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई दो लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने सात शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी रात्रि के समय सूनसान इलाकों में शादी समारोह से लौट रहे लोगों को निशाना बनाकर लूटपाट करते थे। इनके कब्जे से लूटे गए मोबाइल, जेवरात और मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं।

Baran robbery: मोटरसाइकिल व मोबाइल लेकर फरार हो गए
पहली घटना 26 मई की रात को हुई, जब फरियादी महावीर (निवासी अयाना, जिला कोटा) रिश्तेदार के जागरण से लौटते समय बमोरी कला के पास लूट का शिकार हुआ। कुछ युवकों ने बातचीत के बहाने मोबाइल मांगा और उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल लेकर फरार हो गए।
Baran robbery: अंगूठी और नगदी लूट ली
दूसरी घटना 2 जून की सुबह 4.30 बजे घटित हुई, जब फरियादी गोरधनलाल अपने पुत्र के साथ मांगरोल से बारां लौट रहे थे। बोहत पेट्रोल पंप के पास तीन युवकों ने उन्हें कट्टे की नोक पर रोककर मोबाइल, सोने की चेन, अंगूठी और नगदी लूट ली।
Baran robbery: कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की
दोनों घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी, वृताधिकारी सोजीलाल मीणा और थानाधिकारी महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की गई। टीम ने तकनीकी सहायता, साइबर सेल और मुखबिरों की सूचना के आधार पर कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की।
अन्य घटनाओं में भी शामिल होने की बात कबूल की
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने इन वारदातों के अलावा किशनपुरा रोड, मांगरोल और सीसवाली रोड पर की गई अन्य घटनाओं में भी शामिल होने की बात कबूल की…
