Baran Rajasthan: राजस्थान के बारां जिले में वन विभाग ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। रविवार, 1 जून को उप वन संरक्षक अनिल यादव के नेतृत्व में किशनगंज रेंज के तीन गांवों—कुंदा, गीदपट्टा और राजखेड़ा—में कुल 610 बीघा वनभूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

Baran Rajasthan: जेसीबी मशीनों का उपयोग किया गया
इस अभियान के तहत ग्राम कुंदा में 35 बीघा, गीदपट्टा में 362 बीघा और राजखेड़ा में 213 बीघा भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया। सुबह 9 बजे शुरू हुई यह कार्रवाई शाम 5 बजे तक चली, जिसमें तीन जेसीबी मशीनों का उपयोग किया गया।
Baran Rajasthan: बाजार कीमत ₹5,47,800 आंकी गई है
कार्रवाई के दौरान अवैध खेती में प्रयुक्त संसाधनों को भी जब्त किया गया। इनमें 5 डीजल इंजन, 418 प्लास्टिक पाइप, 2 बंड फार्म, 1 कल्टीवेटर और 14 जाली के बंडल शामिल हैं। इन सभी सामग्रियों को राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा 52(2) के तहत ज़ब्त किया गया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹5,47,800 आंकी गई है।
Baran Rajasthan: अवैध कब्जों के खिलाफ लगातार सक्रिय
इस सफल अभियान में किशनगंज रेंजर दीपक शर्मा की अगुवाई में रेंज अंता, किशनगंज, केलवाड़ा और नाहरगढ़ से कुल 55 वनकर्मियों (महिला और पुरुष) ने भाग लिया। अभियान की सफलता वन विभाग की सतर्कता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो अवैध कब्जों के खिलाफ लगातार सक्रिय है।
READ MORE: अनियंत्रित प्राइवेट बस वर्कशॉप की दीवार तोड़कर घुसी, गार्ड की मौत
