गोविंदपुरा थाना क्षेत्र का मामला

Bansal company accountant robbery: खबर राजधानी भोपाल से है जहां गोविंदपूरा थाना क्षेत्र के रचना टॉवर के पास 5 बदमाशों ने बाइक सवार एक एकाउंटेंट से सरेराह 2 लाख रुपये लूट लिए। घटना उस समय की है जब दीपेश जोशी जो कि बंसल वन कंपनी में एकाउंटेंट के तौर पर कार्यरत हैं, अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए 2 लाख रुपये लेकर वर्कशॉप जा रहे थे।
read more: जबलपुर की सार्जेंट वसुंधरा दुबे ने गणतंत्र दिवस परेड में जीता स्वर्ण पदक, सीएम ने किया सम्मानित.
दो बाइक,पांच बदमाश,लाखों की लूट
तभी अचानक रचना टॉवर स्थित अग्रवाल स्वीट्स के पास उन्हें दो बाइकों पर सवार 5 बदमाशों ने रोक लिया और चाकू की नोक पर नोटों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। दीपेश ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश इतने तेज़ी से भाग गए कि आसपास के लोग कुछ कर पाते, इससे पहले ही वो लोग फरार हो गए।
बंसल कंपनी के पूर्व कर्मचारियों ने दिया बारदात को अंजाम
Bansal company accountant robbery: बतादें कि सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और तीन सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जांच के दौरान पता चला कि यह लूट बंसल कंपनी के ही दो कर्मचारियों ने की थी, जिनमें एक पूर्व कर्मचारी भी शामिल था। पूर्व कर्मचारी को कंपनी से निकाल दिया गया था, जिसके बाद उसने लूट की योजना बनाई और अन्य कर्मचारी के साथ मिलकर यह घटना को अंजाम दी।
Watch now: Bhopal में किसानों का प्रदर्शन | मंत्रालय घेरने आए हजारों किसान! | डिप्टी CM खुद मिलने पहुंचे
