आज इन बैंकिंग शेयर्स मे दिख सकता है खेला चूंकि इन बैंकों ने दूसरे तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं इसके बाद
इन शेयर्स मे खरीदारी या बिकवली दिख सकती है I विस्तार से इन बैंकों के दूसरी तिमाही के नतीजों का विश्लेषण
करते हैं –
ICICI Bank – बैंक का दूसरी तिमाही मे पिछले साल के मुक़ाबले 14 फीसदी मुनाफा बढ़ा है वहीं नेट इंटरेस्ट इनकम मे
भी पिछले साल की तुलना मे 10 फीसदी का इजाफा हुआ है I बैंक का मुनाफा 11745.9 करोड़ रुपये रहा है वहीं
पिछले साल यह 10261 करोड़ रुपये था I बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम इस तिमाही 20048 करोड़ रुपये रही है I
IDFC First Bank – बैंक की दूसरी तिमाही मे पिछले साल के मुक़ाबले भारी नुकसान हुआ है बैंक का मुनाफा 73.3
फीसदी गिरकर 200.7 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल 751.0 करोड़ रुपये था I बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम
हालांकि बढ़कर 4787.8 करोड़ रुपये हो गये है जो की पिछले साल इसी तिमाही मे 3950.2 करोड़ रुपये था I
IDBI Bank – बैंक की दूसरी तिमाही मे पिछले साल के मुक़ाबले 38.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है बैंक ने इस तिमाही
1836.5 करोड़ का मुनाफा कमाया वहीं पिछले साल इसी तिमाही मे बैंक का मुनाफा 13123 करोड़ रुपये था I बैंक
की नेट इंटरेस्ट इनकम इस तिमाही 26 फीसदी बढ़कर 3876 करोड़ रुपये हो गई है जो पिछले साल इसी तिमाही मे
3067 करोड़ रुपये थी I
Bank of Baroda – बैंक का दूसरी तिमाही मे पिछली साल के मुक़ाबले 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है बैंक ने इस
तिमाही 5237.9 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया जो की पिछले साल 4252.9 करोड़ रुपये था I बैंक ने नेट इंटरेस्ट
इनकम मे भी 7.3 फीसदी का इजाफा किया है जो इस तिमाही 11622.1 करोड़ रुपये है जो की पिछले साल इसी
तिमाही मे 10830.7 करोड़ रुपये था I
YES Bank – बैंक के दूसरी तिमाही के मुनाफे मे पिछले साल के मुक़ाबले मे 145 फीसदी का भारी मुनाफा आया है I
बैंक का इस तिमाही का मुनाफा 553 करोड़ रुपये रहा जो की पिछले साल 225 करोड़ रुपये था I वहीं बैंक के नेट
इंटरेस्ट आइकम मे भी 14 फीसदी का इजाफा हुआ जो की इस तिमाही 2200.5 करोड़ रुपये रहा जो की पिछले साल
इस तिमाही मे 1925 करोड़ रुपये था I
Bandhan Bank – बैंक के दूसरी तिमाही के मुनाफे मे पिछले साल के मुक़ाबले 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है इस
तिमाही बैंक का मुनाफा 937.4 करोड़ रुपये रहा जो की पिछले साल 721.2 करोड़ रुपये था I वहीं बैंक के नेट इंटरेस्ट
इनकम मे भी 20.7 फीसदी का इजाफा हुआ जो इस साल 2948.2 करोड़ रुपये रहा जो की पिछले साल इस तिमाही
मे 2443.4 करोड़ रुपये था I
