Hadi Murder Bangladesh Protest Demonstrations: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हालात अभी भी सामान्य नहीं हो पाए हैं । उस्मान हादी की हत्या के बाद लोगों का गुस्सा लगातार सड़कों पर नजर आ रहा है। मंगलवार को ढाका के अलग-अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन जारी रहे. वहीं शाहबाग चौराहे पर भी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर इंसाफ की मांग करते दिखेप्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
Read More:- लंदन में हिंदुओं का शांत प्रदर्शनः बीच में खालिस्तानी हंगामा: भारत विरोधी नारे लगाए
Hadi Murder Bangladesh Protest Demonstrations: ढाका में सड़कों पर उतरे लोग
उस्मान हादी की हत्या को लेकर आम लोगों में भारी आक्रोश है. प्रदर्शन के दौरान लोग हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर सड़कों पर उतरे और सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की । कई प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि यह कोई अकेली घटना नहीं है बल्कि देश में बढ़ती असुरक्षा का हिस्सा है. उनका कहना है कि आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
शाहबाग चौराहे पर भी हुआ विरोध
ढाका के शाहबाग चौराहे पर भी उस्मान हादी की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया गया,यह इलाका पहले भी बड़े जन आंदोलनों का गवाह रहा है. ऐसे में यहां हुए प्रदर्शन को काफी अहम माना जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर रहीं।
