Bangladesh School Concert Violence: बांग्लादेश में एक स्कूल का जश्न देखते-देखते अफरा-तफरी में बदल गया. फरीदपुर जिले के ऐतिहासिक जिला स्कूल की 185वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हिंसक भीड़ ने पथराव कर दिया. जिससे स्कूली छात्रों समेत कम से कम 20 लोग घायल हो गए ।
Read More:- 1 जनवरी से बदल जाएगी रेल यात्रा की रफ्तार: सफर होगा तेज और आसान
Bangladesh School Concert Violence: कॉन्सर्ट से पहले बिगड़ी स्थिति
घटना शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे की है. समापन समारोह में मशहूर रॉक सिंगर जेम्स (नागर बाउल) के लाइव कॉन्सर्ट की तैयारी चल रही थी और कुछ ही देर में वे मंच पर आने वाले थे । इसी बीच बाहर से आए कुछ लोग जबरन कार्यक्रम स्थल में घुसने की कोशिश करने लगे। आयोजकों और स्वयंसेवकों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की., तो भीड़ उग्र हो गई।
छात्रों समेत 20 लोग घायल कार्यक्रम रद्द
अचानक हुए हमले से कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। कई छात्र चोटिल हो गए. हालात बिगड़ते देख जिला प्रशासन ने हस्तक्षेप किया और सुरक्षा के मद्देनज़र कॉन्सर्ट रद्द करने का फैसला लिया गया । रात करीब 10 बजे आयोजन समिति के संयोजक डॉ. मुस्तफिजुर रहमान शमीम ने मंच से घोषणा की कि जिला उपायुक्त के निर्देश पर जेम्स का कॉन्सर्ट रद्द किया जा रहा है राहत की बात यह रही कि किसी कलाकार को चोट नहीं आई।
आयोजक बोले हमले से हैरान हैं
वर्षगांठ कार्यक्रम की प्रचार और मीडिया उप-समिति के संयोजक राजिबुल हसन खान ने कहा कि कॉन्सर्ट के लिए सभी तैयारियां पूरी थीं. लेकिन अचानक हुए इस हमले ने सभी को चौंका दिया। उनके मुताबिक, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हमला किसने और किस उद्देश्य से किया।
1840 में स्थापित हुआ था स्कूल
फरीदपुर जिला स्कूल इस क्षेत्र के सबसे पुराने सरकारी शिक्षण संस्थानों में से एक है । इसकी स्थापना 1840 में ब्रिटिश शासन के दौरान हुई थी। 185 साल पूरे होने पर आयोजित यह समारोह जिले के लिए खास माना जा रहा थाइस घटना से पहले भी बांग्लादेश में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और कलाकारों पर हमलों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हाल ही में ढाका के प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्थान छायनाट पर भी भीड़ ने हमला किया था।
