स्कूल पर गिरा चीनी फाइटर जेट, 31 की मौत हुई थी
21 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक भयानक हादसा हुआ, जब चीन में बना एक फाइटर जेट F-7BGI स्कूल पर गिर गया। हादसे में 28 स्कूली बच्चों समेत 31 लोगों की मौत हो गई और 165 घायल हुए।

अब इस दर्दनाक त्रासदी के बीच भारत, चीन और सिंगापुर की मेडिकल टीमें मदद के लिए ढाका पहुंच चुकी हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस ने रविवार को इन विदेशी डॉक्टरों से मुलाकात की और भारतीय डॉक्टरों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।
यूनुस बोले “आप सिर्फ स्किल नहीं, दिल भी लेकर आए”
स्टेट गेस्ट हाउस जमुना में हुई मुलाकात में यूनुस ने कहा:
“भारतीय डॉक्टरों ने सिर्फ अपनी विशेषज्ञता नहीं, बल्कि अपना दिल भी यहां लाकर दिया है। उनकी सेवा भावना को हमारा देश कभी नहीं भूलेगा।”
भारतीय मेडिकल टीम में 21 डॉक्टर और नर्स शामिल हैं। वे राष्ट्रीय बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी संस्थान में गंभीर रूप से घायलों का इलाज कर रहे हैं, जिनमें अधिकतर बच्चे शामिल हैं।
कैसे हुआ हादसा?
- 📅 तारीख: 21 जुलाई 2025 (सोमवार)
- 🕐 समय: दोपहर 1:00 बजे
- 📍 स्थान: माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज, ढाका
- ✈️ विमान: चीन निर्मित F-7BGI ट्रेनर फाइटर जेट

विमान में तकनीकी खराबी आने पर पायलट ने उसे आबादी से दूर ले जाने की कोशिश की, लेकिन वह स्कूल पर ही गिर गया।
हादसे में पायलट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम की भी मौत हो गई।
मरने वालों में कौन-कौन शामिल?
- 28 स्कूली छात्र
- 2 स्कूल स्टाफ
- 1 पायलट
💔 घायल: 165 लोग
😷 गंभीर हालत में: 78
👩⚕️ इलाज जारी है अधिकतर पीड़ित जल गए हैं और ICU में भर्ती हैं।
स्कूल में आग, हाथठेले पर ले जाए गए घायल
- स्कूल परिसर में विमान का मलबा फैल गया।
- फायरब्रिगेड को आग बुझाने में घंटों लग गए।
- एक घायल महिला को हाथठेले पर अस्पताल पहुंचाया गया घटना की भयावहता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है।
जानिए F-7BGI फाइटर जेट क्या है?
- चीन का चेंगदू J-7 का उन्नत वर्जन
- सोवियत MiG-21 पर आधारित
- बांग्लादेश एयरफोर्स ने इसे 2011-2013 के बीच खरीदा
- हथियार क्षमता:
- 2 तोप, 7 हार्ड पॉइंट्स
- 3000 किग्रा तक बम और मिसाइलें
- PL-5, PL-9 मिसाइल, C-704 एंटी शिप मिसाइल
दुनियाभर से संवेदनाएं
“यह नुकसान अपूरणीय है। इस विमान हादसे में जो भी प्रभावित हुए हैं, उनके साथ हमारी पूरी संवेदनाएं हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”
– मोहम्मद यूनुस, फेसबुक पर पोस्ट किया।
Read More:- 15 अगस्त से पहले घर ले आएं ये चीजें, जन्माष्टमी पर मिलेगी धन और सुख की बरसात!
Watch Now :-#bhopal ओला से पहुंचे विधायक प्रीतम लोधी

