ICC के सामने झुका बांग्लादेश
इसके बाद ये फैसला लिया गया कि बांग्लादेश भारत नहीं जाएगा। यानी की अब ICC के सामने बांग्लादेश को झुकना पड़ा। ICC ने बांग्लादेश को सिक्योरिटी देने के लिए कहा था लेकिन इसके बाद भी BCB और सरकार नहीं मानी जिसके बाद ये फैसला ले लिया गया। अब बांग्लादेश के बिना ही T20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाएगा। खेल सलाहकार आसिफ नजरूल ने कहा कि, ICC ने उनके साथ ठीक नहीं किया।

Bangladesh T20 World Cup: बांग्लादेश की डिमांड
बता दे कि, बांग्लादेश सरकार ने शुरुआत से ही ICC के सामने ये डिमांड रखी थी कि वो किसी भी हाल में भारत में नहीं आएंगे। क्योंकि भारत में वो सुरक्षित नहीं हैं। BCB ने यहां साफ कहा था कि वो अपने मैच श्रीलंका में खेलना चाहते हैं। लेकिन ICC ने मना कर दिया, और साफ कह दिया कि उन्हें भारत में ही खेलना होगा। इसके बाद ICC ने बांग्लादेश को 24-48 घंटे का समय दिया था।
ICC से करेंगे बात
Bangladesh T20 World Cup: वहीं, BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने कहा कि बोर्ड एक बार फिर ICC से बात करेगा और अपनी चिंताओं को मजबूती से रखेगा। उन्होंने कहा, ICC की बैठक में कुछ फैसले चौंकाने वाले रहे। BCB अपनी लड़ाई जारी रखेगा और ICC के साथ बातचीत का रास्ता बंद नहीं करेगा।
View this post on Instagram
अब क्या होगा?
बता दें कि बांग्लादेश के बाहर होने के बाद ग्रुप C में नई टीम जुड़ेगी। ये टीम स्कॉटलैंड हो सकती है। हालांकि बांग्लादेश के बाहर होने से टूर्नामेंट का मजा कुछ हद तक कम हो सकता है। क्योंकि बांग्लादेश भले ही छोटी टीम थी लेकिन बड़े टूर्नामेंट में वो टीमों के खिलाफ नतीजे पलट सकती थी।
Bangladesh T20 World Cup: पैसों का नुकसान
बांग्लादेश की टीम को यहां T20 World Cup 2026 से बाहर होने के बाद 2.75 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। ये टूर्नामेंट में भाग लेने का पैसा है। इसके अलावा ICC टीमों के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करता है जिससे आप बाहर नहीं हो सकते। अगर बाहर हुए तो आपको हर्जाना देना पड़ेगा।
