Bangladesh Hindu Lynching Second Case in 7 Days: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर सवाल एक बार फिर खड़े हो गए हैं। सात दिन के भीतर दूसरी बार एक हिंदू युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने की खबर सामने आई है. यह घटना राजबारी जिले की है, जहां सोमवार रात एक युवक की जान चली गई. लेकिन मामला तीन दिन बाद सार्वजनिक हुआ मृतक की पहचान अमृत मंडल उर्फ सम्राट के रूप में हुई है । पुलिस इसे आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा मामला बता रही है ।
गांव में शोर फिर भीड़ और हिंसा
Bangladesh Hindu Lynching Second Case in 7 Days: स्थानीय अखबार डेली स्टार के मुताबिक, सोमवार रात सम्राट अपने कुछ साथियों के साथ एक ग्रामीण शाहिदुल इस्लाम के घर पहुंचा था । आरोप है कि वह उससे जबरन पैसे मांग रहा था. इसी दौरान घर वालों ने शोर मचा दिया कि डकैत आ गए हैं. आवाज सुनते ही आसपास के लोग जमा हो गए हालात बिगड़ते चले गए। सम्राट और उसका एक साथी सलीम भीड़ के हाथ लग गए. जबकि बाकी लोग भाग निकले। गुस्साई भीड़ ने सम्राट की पिटाई कर दी।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही टूट गई सांस
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सम्राट को भीड़ से छुड़ाकर पांगशा उपजिला हेल्थ कॉम्प्लेक्स ले जाया गया । लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार सम्राट के सिर और सीने में गंभीर चोटें थीं. जो उसकी मौत की वजह बनीं पांगशा सर्कल के ASP देब्रत सरकार ने बताया कि घटना के दौरान सम्राट के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है । उसके पास से एक पिस्टल और एक वन-शूटर बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि सम्राट के खिलाफ पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज थे वह रंगदारी और अवैध गतिविधियों में शामिल था उसका एक आपराधिक गिरोह भी सक्रिय था वह लंबे समय तक भारत में छिपा रहा और हाल ही में बांग्लादेश लौटा था फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।
सात दिन में दूसरी लिंचिंग
यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब देश अभी 18 दिसंबर की एक और लिंचिंग से उबरा भी नहीं था. उस दिन 27 वर्षीय दीपू चंद्र दास को कथित धार्मिक टिप्पणी के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था।
Also Read-CM साय ने जशपुर को दी बड़ी सौगात, 11 सिंचाई परियोजनाओं का किसानों को मिलेगा लाभ
