Bangladesh Hindu Youth Burnt Alive Narsingdi: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। अब नरसिंदी जिले से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 23 वर्षीय हिंदू युवक चंचल चंद्र भौमिक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आशंका है कि उसे जिस गैराज में वह काम करता था, उसी के भीतर जिंदा जलाकर मार दिया गया।
गैराज में सोते समय लगाई गई आग
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह घटना नरसिंदी पुलिस लाइन्स से सटे मस्जिद मार्केट इलाके की है। चंचल शुक्रवार देर रात गैराज के अंदर सो रहा था। उसी दौरान किसी ने दुकान के बाहर लगे शटर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा गैराज उसकी चपेट में आ गया. घटना से जुड़े एक वीडियो में साफ दिखता है कि एक व्यक्ति बाहर से आग लगाता है, और देखते ही देखते लपटें अंदर फैल जाती हैं। माना जा रहा है कि चंचल को बाहर निकलने का कोई मौका तक नहीं मिला।
आग बुझी और अंदर मिली जली हुई लाश
आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने फायर सर्विस को फोन किया। नरसिंदी फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब आग बुझी, तो गैराज के अंदर से चंचल चंद्र भौमिक का जला हुआ शव बरामद हुआ.
Bangladesh Hindu Youth Burnt Alive Narsingdi: परिवार का इकलौता सहारा था चंचल
मृतक चंचल चंद्र भौमिक कुमिल्ला जिले के लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला था. वह पिछले कई वर्षों से नरसिंदी में एक गैराज में काम कर रहा था और वहीं रहता भी था। परिवार में वह मंझला बेटा था, लेकिन कमाई का एकमात्र सहारा भी वही था. घटना की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों ने इसे पूरी तरह से पूर्व नियोजित हत्या बताया है और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
इलाके में तनाव, हिंदू समुदाय में आक्रोश
इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय हिंदू समुदाय के नेताओं ने हत्या की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
