Bangladesh Third Hindu Murder: बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले में एक कपड़ा फैक्ट्री में हिंदू कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.यह घटना बीते 12 दिनों में हिंदू समुदाय के खिलाफ हुई तीसरी हिंसक हत्या है जिससे स्थानीय सुरक्षा और तनाव बढ़ गया है ।
Read More:- नया साल आते ही तीर्थों पर उमड़ा जनसैलाब: अयोध्या-काशी में 2 किमी लंबी कतारें

Bangladesh Third Hindu Murder: मैमनसिंह में फैक्ट्री में हुई हत्या
घटना सोमवार शाम लगभग 6:45 बजे भालुका उपजिला की सुलताना स्वेटर्स लिमिटेड फैक्ट्री में हुई । मृतक की पहचान बजेंद्र बिस्वास (42) के रूप में की गई है जो फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में तैनात थे। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बजेंद्र और आरोपी नोमान मिया दोनों फैक्ट्री में सुरक्षा ड्यूटी पर थे. बातचीत के दौरान नोमान ने बजेंद्र पर सरकारी शॉटगन तान दी, और कुछ ही देर में गोली चल गई । गोली बजेंद्र की बायीं जांघ में लगी, जिससे उनकी मौत हो गई। आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया ।
12 दिनों में तीसरी हत्या
बांग्लादेश में हाल के दो हफ्तों में हिंदू समुदाय के खिलाफ हुई घटनाओं की श्रृंखला चिंता बढ़ा रही है
24 दिसंबर: राजबाड़ी जिले के होसेनडांगा गांव में 29 वर्षीय अमृत मंडल उर्फ सम्राट को भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, मृतक के खिलाफ पहले से दो मामले दर्ज थे ।
18 दिसंबर: ढाका के पास हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ ने हत्या कर दी. फिर उसे पेड़ पर लटकाकर जलाया गया ।
इन घटनाओं ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों और मानवाधिकार संगठनों की चिंताएं बढ़ा दी हैं ।
