घर में लगाई आग
बांग्लादेश में कट्टरपंथियों की भीड़ ने एक और हिंदू युवक पर हमला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भीड़ ने हिंदू युवक पर धारदार हथियारों से हमला किया और फिर उसे घायल कर उसके घर में आग लगा दी।

भीड़ ने किया दास पर हमला
जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश में जिस हिंदू शख्स पर हमला हुआ है उसका नाम खोकन दास बताया जा रहा है। हिंसक भीड़ के हमले में 50 साल का खोकन दास घायल हो गया और उसे आग लगा दी गई। ये घटना 31 दिसंबर को बांग्लादेश के शरियतपुर जिले में हुई है। बता दे कि, जब खोकन दास अपने घर जा रहा था तभी भीड़ ने उनपर हमला किया।
View this post on Instagram
Bangladesh Hindu mob attack: हिंसा का चौथा मामला
बता दे, बीते कई दिनों से बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच हिंदू समुदाय के युवक के ऊपर यह चौथा हमला है। इससे पहले 24 दिसंबर को बांग्लादेश के हुसैनडांगा इलाके में भीड़ ने 29 साल के अमृत मंडल नाम के शख्स को पीट-पीटकर मार डाला था। मयमनसिंह के भालुका के एक कपड़ा कारखाने में हिंदू युवक की उसके सहकर्मी ने बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा 18 दिसंबर को हिंदू युवक दीपू चंद्र दास को मैमनसिंह में भीड़ ने बेरहमी से मार डाला था और बीच सड़क पर पेड़ पर लटकाकर उसे आग लगा दी थी।
