बांग्लादेश उस्मान हादी जानलेवा हमला: बांग्लादेश की राजनीति में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब राजधानी ढाका में शेख हसीना के कट्टर विरोधी नेता उस्मान हादी को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। हमले में गोली सीधे उनके सिर में लगी है और डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। घटना ऐसे समय हुई है, जब देश में चुनावी माहौल गर्म है और मतदान की तारीखों का ऐलान हुए अभी एक दिन भी नहीं बीता था।
Read More:- पाकिस्तान में नए 12 प्रांतों की चर्चा तेज, PPP ने कड़ा विरोध जताया
रिक्शे पर जा रहे थे, बाइक सवारों ने बेहद करीब से चलाई गोली
उस्मान हादी इस्लामी संगठन ‘इंकलाब मंच’ के प्रवक्ता हैं और ढाका से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे वह ढाका के बिजयनगर इलाके में रिक्शे पर सवार थे।सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखता है कि एक मोटरसाइकिल पीछे से रिक्शे के पास आती है फिर दाईं ओर रुकती है बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने बिल्कुल नजदीक से हादी पर गोली चला दी। दोनों हमलावर हेलमेट पहने हुए थे और कुछ ही सेकंड में मौके से फरार हो गए।
ग्रेटर बांग्लादेश मैप शेयर करने के बाद हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले से कुछ घंटे पहले उस्मान हादी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें ‘ग्रेटर बांग्लादेश’ का नक्शा दिखाया गया था। इस मैप में भारत के पूर्वोत्तर राज्यों (7 सिस्टर्स) को भी शामिल किया गया था। इसी पोस्ट में शुक्रवार को एक बैठक का आह्वान किया गया था, जिसका विषय था “तुम कौन हो, मैं कौन हूं? बंगला और बंगालियों की शुरुआत की कहानी।” इस पोस्ट के बाद से ही हादी को लेकर विवाद तेज हो गया था।
बांग्लादेश उस्मान हादी जानलेवा हमला: पीछे चल रहे साथी ने बताया पूरी घटना
इंकलाब मंच के कार्यकर्ता मोहम्मद रफी, जो हादी के पीछे दूसरे रिक्शे पर थे, ने बताया कि वे लोग जुमे की नमाज के बाद खाना खाने जा रहे थे। उन्होंने कहा, “बिजयनगर पहुंचते ही बाइक सवार दो लोग आए और अचानक गोली चला दी। किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला।”
दो बार कार्डियक अरेस्ट, डॉक्टरों की चिंता बढ़ी
हादी को पहले ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, बाद में हालत बिगड़ने पर उन्हें एवरकेयर अस्पताल शिफ्ट किया गया। अस्पताल के निदेशक ब्रिगेडियर जनरल असदुज्जामान ने बताया गोली सिर में लगी,सीने और पैर में भी चोटें हैं पैर की चोट संभवतः रिक्शे से गिरने की वजह से हुई डॉक्टर जाहिद राइहान के अनुसार, हादी को अब तक दो बार कार्डियक अरेस्ट हो चुका है और अत्यधिक खून बह चुका है। गोली एक तरफ से घुसी और दूसरी तरफ से निकल गई, लेकिन दिमाग के अंदर छोटे टुकड़े फंस गए, जिन्हें सर्जरी में निकाला गया।
चुनावी माहौल में हिंसा बर्दाश्त नहीं: यूनुस
घटना पर बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि चुनाव के माहौल में इस तरह की हिंसा देश के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यूनुस ने सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि हमलावरों की जल्द पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
