Bangladesh Cricket Crisis BCB Removes Nazmul : बांग्लादेश क्रिकेट इस वक्त अंदरूनी उथल-पुथल से गुजर रहा है। खिलाड़ियों के खुले विरोध और बहिष्कार की चेतावनी के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने डायरेक्टर एम नजमुल इस्लाम को पद से हटा दिया है। यह फैसला ऐसे समय आया है, जब बोर्ड पर चौतरफा दबाव बढ़ता जा रहा था।
खिलाड़ियों का अल्टीमेटम बना टर्निंग पॉइंट
क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश (CWAB) ने नजमुल इस्लाम के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए साफ कहा था कि अगर वे गुरुवार दोपहर 1 बजे तक इस्तीफा नहीं देते, तो खिलाड़ी क्रिकेट के हर फॉर्मेट का बहिष्कार करेंगे। इस चेतावनी ने हालात को और गंभीर बना दिया। CWAB और BCB अधिकारियों के बीच बातचीत भी हुई, लेकिन कोई बीच का रास्ता नहीं निकल सका। आखिरकार बोर्ड को कड़ा फैसला लेना पड़ा।
तमीम इकबाल पर टिप्पणी से भड़के खिलाड़ी
पूरा विवाद उस बयान से शुरू हुआ, जिसमें नजमुल इस्लाम ने बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को “भारतीय एजेंट” कहा था।
खिलाड़ियों का कहना है कि यह सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे क्रिकेट समुदाय का अपमान है।
CWAB का आरोप है कि ऐसे बयान
- खिलाड़ियों की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं
- बांग्लादेश क्रिकेट की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं
- और देश के भीतर अनावश्यक विवाद पैदा करते हैं
प्रेस कॉन्फ्रेंस में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
जब बातचीत से समाधान नहीं निकला, तो CWAB ने एक शहर के होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना रुख सार्वजनिक कर दिया। संदेश साफ था अब पीछे हटने का सवाल नहीं।
BPL का ओपनिंग मैच भी प्रभावित
विवाद का असर मैदान पर भी दिखा। खिलाड़ियों ने तय समय से कई घंटे पहले तक मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया, जिससे बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) का ओपनिंग मैच अपने समय पर शुरू नहीं हो सका। यह मुकाबला नोखली एक्सप्रेस और चट्टोग्राम रॉयल्स के बीच खेला जाना था, लेकिन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी ने लीग की शुरुआत पर ही सवाल खड़े कर दिए।
नजमुल को कारण बताओ नोटिस
BCB ने बाद में बयान जारी कर बताया कि नजमुल इस्लाम के खिलाफ अनुशासनात्मक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है बोर्ड ने कहा कि जवाब के आधार पर नियमों के तहत आगे की कार्रवाई होगी।
Read Also:-Numerology 2025: अंक ज्योतिष केवल नम्बरों का खेल नहीं ये आपकी किस्मत के दरवाज़े खोल सकता है
