Bangladesh Hindu Homes Burnt in Chattogram District: बांग्लादेश के चटगांव जिले से एक बार फिर अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाए जाने की गंभीर घटना सामने आई है । सोमवार तड़के पश्चिम सुल्तानपुर गांव में दो हिंदू परिवारों के घरों में आग लगा दी गई. आरोप है कि हमलावरों ने घरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए थे. जबकि अंदर परिवार के लोग सो रहे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना सुबह करीब 3:45 बजे हुई । घटना के वक्त घरों में आठ लोग मौजूद थे, रात का खाना खाने के बाद सभी सो चुके थे, तभी अचानक आग लगने का पता चला।
Read More:- Raipur Nagpur train cancellation: 26-29 दिसंबर तक 21 ट्रेनें रद्द, यात्री चेक कर ले लिस्ट
Bangladesh Hindu Homes Burnt in Chattogram District: जान बचाने के लिए दीवारें काटनी पड़ीं
जब घर के लोगों ने बाहर निकलने की कोशिश की. तो उन्हें पता चला कि दरवाजे बाहर से बंद हैं । हालात बिगड़ते देख परिवार के सदस्यों ने बांस और टीन की दीवारें काटकर किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। घर जलने के बाद एक महिला का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, जिसे आसपास के लोगों ने संभाला।
पासपोर्ट और नकदी समेत सारा सामान जला
अनिल शिल के बेटे मिथुन शिल ने बताया कि वह तीन महीने पहले ही शादी के लिए दुबई से घर आया था। उसके मुताबिक, आग में पासपोर्ट. घर का जरूरी सामान करीब 80–90 हजार टका नकद सब कुछ जलकर नष्ट हो गया.मिथुन ने कहा दोनों दरवाजे बाहर से बंद थे। अगर दीवारें न काटते, तो शायद हम बाहर नहीं निकल पाते।
प्रशासन ने मदद का भरोसा दिया
घटना की सूचना मिलने के बाद उपजिला कार्यकारी अधिकारी (UNO) एस.एम. रहातुल इस्लाम और सहायक आयुक्त (भूमि) ओंगचिंग मारमा मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को 25 किलो चावल 5,000 टका नकद कंबल दिए गए हैं और आगे मदद का आश्वासन दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए हैं, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
