संवाददाता – साकेत अवस्थी
Banda: शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़,पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार। इस गिरोह में दो महिलाएं भी हैं शामिल। अलग-अलग जनपदों के रहने वाले हैं ठगी करने वाले आरोपी। गिरोह में शामिल दो महिलाओं का है अलग-अलग किरदार,एक बनती है दुल्हन तो दूसरी बनती है मां। शादी के लिए ओवर ऐज शादी न होने वाले लोगों को करती हैं चिन्हित। शादी के कुछ दिन बाद घर से जेवरात एवं रुपए लेकर हो जाती हैं रफूचक्कर। कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत एक पीड़ित को बनाया था अपना शिकार,शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई। इस गैंग में शामिल दो पुरुष व दो महिलाओं ने अभी तक कई लोगों को बनाया है ठगी का शिकार। पुलिस ने इस गिरोह के भंडाफोड़ के लिए गठित की थी कई टीमें। मामला बांदा के कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत का है।