संवाददाता – साकेत अवस्थी
Banda: गिट्टी लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा एक महिला व पुरुष की दर्दनाक घटनास्थल पर मौत,जब कि तीसरी महिला को घायल अवस्था में कराया गया मेडिकल कॉलेज में भर्ती। जनपद में ओवरलोडिंग परिवहन चरम पर ओवरलोड पर नहीं लग पा रही लगाम। ओवरलोड परिवहन करने वाले वाहनों से होते हैं सड़क हादसे। जनपद के भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की हुई मौत,तीसरी घायल महिला जिंदगी और मौत से जूझ रही। पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंधन कला के रहने वाले बताए जा रहे हैं मृतक। पुलिस ने गिट्टी लदे ट्रक को लिया कब्जे में। मृतकों के शवों को पुलिस ने पंचनामा भर भेजा पोस्टमार्टम के लिए। घटना बांदा शहर कोतवाली के अतर्रा बाईपास के पास की है।