संवाददाता- साकेत अवस्थी
BANDA संदिग्ध परिस्थिति में अज्ञात युवती का मिला शव। ग्रामीणों ने जानकारी दी पुलिस को। अज्ञात युवती के शव की शिनाख्त के लिए पुलिस कर रही है प्रयास। मुरवल चौकी के गढरा नाला पुल के नीचे मिली 18 से 20 वर्ष के आयु की युवती की लाश। फॉरेंसिक टीम एवं वैज्ञानिक परीक्षण के लिए पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। शव की अभी नहीं हो पा रही है शिनाख्त। पुलिस सभी बिंदुओं पर कर रहे जांच पड़ताल। युवती के चेहरे पर गंभीर घाव के निशान। युवती के साथ गंभीर घटना होने की शंका। पुलिस ने शव का पंचनामा भर भेजा पोस्टमार्टम के लिए। मामला बबेरू कोतवाली के मुरवल चौकी क्षेत्र अंतर्गत का है।