संवाददाता – साकेत अवस्थी
BANDA– सवारियों को भरकर जा रहा ई रिक्शा खाई में पलटा एक 18 वर्षीय युवती की दबकर मौत,अन्य सवारियां गंभीर घायल। बचाव व सुरक्षा के लिए 108 एम्बुलेंस को फोन करने के बावजूद काफी समय बाद पहुंची 108 एम्बुलेंस। पाराबिहारी गांव से सवारियां भरकर बबेरू की ओर जा रहा था ई रिक्शा। पारा बिहारी दरिया गांव के पास में ई रिक्शा खाई में पलटा जिससे एक युवती की हुई मौत। समाजसेवी पीसी पटेल ने घटना की दी जानकारी। समाजसेवी पीसी पटेल के फोन करने के उपरांत पुलिस व 108 एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची,घायलों को उपचार के लिए भेजा जिला अस्पताल। हादसे में मौत हुई युवती के शव को पुलिस ने पंचनामा भर भेजा पोस्टमार्टम के लिए। घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के पारा बिहारी गांव के पास की है।