
Banda Crime: Police has got a big success in Banda, Uttar Pradesh, let us tell you that the police have arrested two accused who were cultivating green ganja, it is being told that a huge quantity of green ganja was recovered from them. It has happened under the direction of Banda Police Superintendent Ankur Aggarwal.
मुखबीर ने दी थी पुलिस काे सूचना
Banda Crime: उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है,आपकाे बता दें की पुलिस ने हरे गांजे की खेती करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है की उनके पास से भारी मात्रा में हरा गांजा बरामद हुआ है,बांदा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही अतर्रा पुलिस के द्वारा की गई है। जहां मुखबीर की सूचना के आधार पर अतर्रा थाना क्षेत्र के खम्हौरा गांव में तलाशी लेने के दौरान घर के अंदर हाते में हरे गांजे की खेती की जा रही थी।
165.65 किलोग्राम हरा गांजा किया बरामद

Banda Crime: बताया जा रहा है की पुलिस की इस बड़ी कारवाई में 165.65 किलोग्राम हरा गांजा बरामद किया गया है,आपकाे बता दें की पुलिस ने दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है और एक आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया है। पुलिस अधीक्षक ने अतर्रा पुलिस की इस रिकवरी पर ₹25000 का इनाम पुलिस कर्मियों को देने की घोषणा की है। और बताया गया है कि इस कारोबार में जुड़े हुए एलिमेंट्स और लोगों की जानकारी ली जा रही है फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्तों पर एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा है।