BANASKANTHA: गुजरात के बनासकांठा जिले के वडगांव तहसील स्थित ऐदराना गांव में आंगनबाड़ी केंद्र की बदहाल स्थिति सामने आई है। संवाददाता मोहन भाटिया जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि आंगनबाड़ी केंद्र की इमारत जर्जर हालत में है। बच्चों के लिए बने टॉयलेट टूटे-फूटे हैं और पीने के पानी की टंकी में गंदगी भरी पाई गई।

BANASKANTHA: खेलने की बजाय किसी गोदाम जैसा लग रहा था
BANASKANTHA:केंद्र का मैदान भी बच्चों के खेलने की बजाय किसी गोदाम जैसा लग रहा था, जहां सामान बेतरतीब ढंग से पड़ा हुआ था। दरवाजे पूरी तरह टूटे हुए हैं और उनमें मरम्मत के कोई निशान तक नहीं दिखाई दिए। इस केंद्र में बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है।
BANASKANTHA: आंगनबाड़ी केंद्रों की यही स्थिति बताई जा रही
ऐसी दुर्दशा केवल एक केंद्र की नहीं, बल्कि वडगांव तहसील के कई आंगनबाड़ी केंद्रों की यही स्थिति बताई जा रही है। लोगों का आरोप है कि वडगांव ICDS विभाग इस ओर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा और न ही सुधार के लिए कोई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। विभागीय लापरवाही के कारण छोटे-छोटे बच्चों को असुरक्षित और गंदे माहौल में रहना पड़ रहा है।
BANASKANTHA: आंगनबाड़ी केंद्रों की तुरंत मरम्मत कराई जाए
स्थानीय लोगों की मांग है कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की तुरंत मरम्मत कराई जाए और बच्चों को एक सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराया जाए, ताकि उनका समुचित विकास हो सके। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर कब तक ध्यान देता है।
READ MORE: नलखेड़ा में सराफा व्यापारी से 25 लाख की लूट, बोलेरो सवार बदमाशों ने की वारदात
